ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, दुनिया की ही नहीं, पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी है भाजपा - Akhilesh Yadav slams BJP

सपा नेता अखिलेश यादव कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने कन्नौज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा दुनिया की ही नहीं पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 7:56 PM IST

अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी

कन्नौज: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को कन्नौज पहुंचे. समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में सभी होशियार रहे. कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा को लाखों वोटो से जितवाना है.

वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा दुनिया की नहीं पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी है. इसलिए चुनाव में भाजपा से होशियार रहिएगा. भाजपा सारे हथकंडे अपनाएंगी. पिछले चुनाव में लाल कार्ड दिया था. इस बार हमें लाल कार्ड से घबराना नहीं है. बस पुलिस के हाथ न आना और भाग जाना है. पुलिस से लड़ना झगड़ना भी नहीं है. बस पुलिस के हाथ नहीं आना है.

इसे भी पढ़े-सपा में टिकट को लेकर खींचतान जारी, आखिर किस दबाव में अखिलेश यादव बार-बार बदल रहे प्रत्याशी - Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक पर कहा कि पुलिस पर हमला करने के बाद पुलिस ने इनपर गंभीर धाराएं लगायी थी. जिससे इनकी लोकसभा की सदस्यता जा सकती थी. लेकिन, इन्होंने लिखित माफी नामा दिया है. यह वकील कह रहे हैं. पुलिस पर हमला करने वाले सांसद सुब्रत पाठक के लिए इस बार चुनाव में पुलिस ने लाठी में तेल डालकर रखा है. सुप्रीम कोर्ट से आप सांसद संजय सिंह की जमानत पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देता हूं. धीरे धीरे सुप्रीम कोर्ट सबको जेल से बाहर कर देगी. सत्य की जीत होगी.

यह भी पढ़े- मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने किया नामांकन, रोड शो में शामिल हुए दिग्गज नेता - Lok Sabha Election 2024

अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी

कन्नौज: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को कन्नौज पहुंचे. समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में सभी होशियार रहे. कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा को लाखों वोटो से जितवाना है.

वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा दुनिया की नहीं पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी है. इसलिए चुनाव में भाजपा से होशियार रहिएगा. भाजपा सारे हथकंडे अपनाएंगी. पिछले चुनाव में लाल कार्ड दिया था. इस बार हमें लाल कार्ड से घबराना नहीं है. बस पुलिस के हाथ न आना और भाग जाना है. पुलिस से लड़ना झगड़ना भी नहीं है. बस पुलिस के हाथ नहीं आना है.

इसे भी पढ़े-सपा में टिकट को लेकर खींचतान जारी, आखिर किस दबाव में अखिलेश यादव बार-बार बदल रहे प्रत्याशी - Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक पर कहा कि पुलिस पर हमला करने के बाद पुलिस ने इनपर गंभीर धाराएं लगायी थी. जिससे इनकी लोकसभा की सदस्यता जा सकती थी. लेकिन, इन्होंने लिखित माफी नामा दिया है. यह वकील कह रहे हैं. पुलिस पर हमला करने वाले सांसद सुब्रत पाठक के लिए इस बार चुनाव में पुलिस ने लाठी में तेल डालकर रखा है. सुप्रीम कोर्ट से आप सांसद संजय सिंह की जमानत पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देता हूं. धीरे धीरे सुप्रीम कोर्ट सबको जेल से बाहर कर देगी. सत्य की जीत होगी.

यह भी पढ़े- मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने किया नामांकन, रोड शो में शामिल हुए दिग्गज नेता - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.