ETV Bharat / state

एटीएम बदलकर नकदी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में की वारदात - ajmer police arrested two accused

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 5:39 PM IST

अजमेर पुलिस ने एटीएम बदलकर नकदी चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस ने प्रदेश के सौ से अधिक स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला, तब जाकर उन्हें धौलपुर से गिरफ्तार किया गया.

ajmer police arrested two members of interstate gang
एटीएम बदलकर नकदी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

एटीएम बदलकर नकदी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार.

अजमेर. एटीएम बदलकर नकदी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को अजमेर पुलिस ने धौलपुर से गिरफ्तार किया है. वारदात में प्रयुक्त कार भी आरोपियों से बरामद की गई है.गिरफ्तार आरोपियों के गिरोह ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में वारदात को अंजाम दिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्गा सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराना शहर कुम्हारपाड़ा निवासी रोमी और पुराना शहर में बटउपूरा निवासी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है. मामले में शाहरुख खान को बापर्दा रखा गया है. उन्होंने बताया कि अजमेर में कोतवाली थाना क्षेत्र में 5 दिसंबर 2023 को एटीएम बदलकर पैसा निकालने की एक वारदात हुई थी. इस पर पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस को दी रिपोर्ट में परिवादी ने बताया था कि उसने बेटे युवराज को नकदी निकलवाने के लिए जीपीओ के पास स्थित एसबीआई एटीएम पर भेजा था. वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने बहला फुसला कर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरा एटीएम थमा दिया. बाद में उस अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम के जरिए खाते से 1 लाख 5 हज़ार रुपए निकाल लिए.

पढ़ें: उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

सौ से अधिक स्थानों पर की पड़ताल: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद शहर में इस प्रकार की अन्य वारदातें हुई तो उन पर अंकुश लगाने और वारदात का जल्द पर्दाफाश करने के लिए विशेष टीम गठित की गई. मुखबिरों से मिली सूचना एकत्र की गई. अजमेर, किशनगढ़ एवं जयपुर में जाकर 100 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा की पड़ताल की गई. इसके जरिए दोनों आरोपियों का सुराग मिला. दोनों आरोपियों को धौलपुर से गिरफ्तार करके अजमेर लाया गया है. वारदात में प्रयुक्त कार भी आरोपियों से बरामद की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के सिओनी जिले के दुंदा क्षेत्र के ग्रामीण थाना और मंडला जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र में भी आरोपियों ने ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया है. यहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की गैंग ने धौलपुर, अजमेर, जयपुर समेत कई जिलों में ऐसी कई वारदातें अंजाम दी हैं. इस संदर्भ में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

यह था वारदात का तरीका: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपुरोहित ने बताया कि धौलपुर निवासी दोनों आरोपी दोस्त हैं. आरोपी रोमी कार चलाता है जो वाहन को एटीएम बूथ और सीसीटीवी कैमरे की पहुंच से दूर खड़ी करता है. दूसरा आरोपी शाहरुख खान एटीएम के पास जाकर रैकी करता है और एटीएम पर आने वाले बुजुर्ग और बच्चों को चिह्नित कर उन्हें शिकार बनाता है. उन्होंने बताया कि शाहरुख एटीएम से पैसे निकालने की मदद करने के बहाने बहला फुसला कर ध्यान भटकाता है और एटीएम बदल लेता है. साथ ही कीपैड पर पिन डालते वक़्त पिन कोड देख लेता है. इसके बाद वह दूसरे एटीएम पर तुरंत जाकर कार्ड का उपयोग करके पैसे निकाल लेता है और उस पैसे से दोनों शॉपिंग कर लेते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.