ETV Bharat / state

युवती को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील चैट व न्यूड फोटो भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 4:59 PM IST

Ajmer Police action, अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शनिवार को फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैट और न्यूड फोटो भेजकर युवती से पैसे की मांग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Ajmer Police action
Ajmer Police action

अजमेर. अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील चैट और अश्लील फोटो भेजकर युवती से पैसे की मांग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गिफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने वैशाली नगर स्थित आरपीएससी कॉलोनी के समीप मित्र नगर निवासी 20 वर्षीय आतिफ खान को गिरफ्तार किया गया है. चरण ने बताया कि आतिफ खान ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज और कॉल कर दोस्ती करने का प्रयास किया.

पीड़िता ने दोस्ती से इनकार करते हुए आरोपी को दोबारा कॉल या मैसेज नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी से उसकी तस्वीरें लेकर उसे एडिट की और फिर अश्लील फोटो बनाकर पीड़िता को भेजकर ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही लगातार दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. हालांकि, जब पीड़िता ने दोस्ती से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उससे पैसों की मांग की.

इसे भी पढ़ें - #JeeneDo: युवती की धोखे से उतारी अश्लील तस्वीर, तय हुई शादी तो ससुराल वालों को फोटो भेज किया ब्लैकमेल...हरकत में आई पुलिस

इसके अलावा को पीड़िता को उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था. इसी बीच जब पीड़िता ने आरोपी को पैसे नहीं दिए तो आरोपी आतिफ खान ने उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर स्टोरी लगा दी. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के परिचितों को उसकी एडिटेड अश्लील तस्वीरें भेजी. इधर, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और सिम बरामद कर ली है. वहीं, अब पुलिस आरोपी से उक्त मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें - #JeeneDo : बाप-बेटे पर नाबालिग रिश्तेदार के साथ यौन शोषण का आरोप, Pocso Act में मामला दर्ज

पीड़िता ने शिकायत कर दिखाई हिम्मत : पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर डाल रहा है. साथ ही आरोपी उससे पैसों की मांग कर रहा है. इतना ही नहीं शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे चैट बॉक्स के जरिए गाली गलौच भी देता है. इस पर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और आखिरकार शनिवार को आरोपी आतिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.