ETV Bharat / state

रायपुर से अयोध्या हवाई सेवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को दिया पत्र

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 2:24 PM IST

छत्तीसगढ़ के लोग अब जल्द अयोध्या रामलला के दर्शन करने फ्लाइट्स से भी जा सकेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सिंधिया से मुलाकात कर इसका प्रस्ताव दिया. Raipur To Ayodhya Train

air service from Raipur to Ayodhya
रायपुर से अयोध्या हवाई सेवा

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रायपुर से अयोध्या हवाई सेवा की शुरुआत करने का आग्रह केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से किया. दिल्ली प्रवास के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें जल्द से जल्द ये सुविधा शुरू करने का पत्र दिया.

रायपुर टू अयोध्या फ्लाइट शुरू करने की मांग: किरण सिंह देव ने कहा "छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि है. इस कारण हम सभी भगवान श्रीराम को अपना भांजा मानते हैं. श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की भव्य और दिव्य प्राण प्रतिष्ठा से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्रदेश में समर्थन और विश्वास बढ़ा है. अब श्रीरामलला दर्शन योजना भी शुरू कर दी गई है. आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए रामभक्त रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं."

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा "हवाई सेवा के जरिए रायपुर से अयोध्या जाने के लिए सीधी उड़ान नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है, जिसके कारण प्रदेश की जनता रायपुर से अयोध्या तक सीधी उड़ान की मांग कर रही है. रायपुर से अयोध्या को सीधे हवाई सेवा से जोड़ने से यात्रियों और श्रद्धालुओं के समय और धन की बचत के साथ साथ भगवान श्री राम के मंदिर दर्शन करने में भी सुविधा होगी."

रामलला दर्शन योजना का श्रद्धालु उठा रहे लाभ: रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशवासियों को अयोध्या रामलला के दर्शन करा रही है. दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर से हर हफ्ते आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या जा रही है. अब तक प्रदेश के हजारों श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं.

छत्तीसगढ़ का पहला IIT भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल लोकार्पण, जम्मू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के 11वें दिन डीएमएफ काम में "परसेंट" पर नोंक झोंक
छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन और परिवहन पर कसेगा शिकंजा,पीएम आवास के लिए मिलेगी मुफ्त रेत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.