ETV Bharat / state

बिहार कृषि मंत्री ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का किया स्वागत, कहा- 'राम किसी एक के नहीं पूरे देश के हैं'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 10:05 PM IST

Ram Mandir Inauguration: बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राम किसी एक के नहीं है, बल्कि पूरे देश के हैं. हम बिहार वासियों का सपना है कि देश का सबसे बड़े मंदिर का निर्माण बिहार में हो, जो सभी धर्म का मंदिर होगा.

Agriculture Minister Kumar Sarvjeet
बिहार कृषि मंत्री ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा का किया स्वागत

गया: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरे बिहार में जश्र का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार मे सबसे बड़े मंदिर का निर्माण होना चाहिए.

बिहार के युवाओं को रोजगार मिले: कृषि मंत्री और राजद नेता कुमार सर्वजीत ने कहा कि श्री राम किसी एक के नहीं है, बल्कि पूरे देश और दुनिया के हैं. हम प्रेदशवासियों का सपना है कि देश के सबसे बड़े मंदिर का निर्माण बिहार में हो, जो सभी धर्म का मंदिर होगा. लेकिन उससे पहले हमारे नेता का सपना है कि बिहार के युवाओं को रोजगार, गरीबों को घर और बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था कर दी जाए.

"हमारा प्रयास है कि हम सबसे पहले युवाओं को रोजगार दें. उसके बाद हम बिहार में देश के सबसे बड़े मंदिर का निर्माण कराएंगे और वह मंदिर सभी धर्मों का होगा." - कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री, बिहार

हमारे पिता गरीब व वंचितों के नेता थे: बता दें कि कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के स्वर्गीय पिता एवं गया के पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार का आज 19वीं पुण्यतिथि थी. इस मौके पर कृषि मंत्री के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पिता गरीब व वंचितों के नेता थे. वे हमेशा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लड़ते रहते थे. गरीबों को उनका हक और अधिकार कैसे मिले ? इसके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी थी. यही वजह है कि आज उनकी पुण्यतिथि पर हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.

ये लोग रहे मौजूद: वहीं, इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, गुरुआ विधायक विनय यादव, अतरी विधायक रंजीत यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, पूर्व विधान पार्षद अनुज सिंह, डॉ. कालीचरण सिंह यादव, मुना पासवान, उपेन्द्र पासवान, महेंद्र यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े- नीतीश की JDU को बड़ा झटका, प्रवक्ता सुनील सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.