ETV Bharat / state

आगरा में यमुना किनारे ताजमहल के पीछे टेंट सिटी बनाने की जुगत में आगरा विकास प्राधिकरण, जानिए कैसी है तैयारी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 10:13 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) को ताज महोत्सव के तहत संगीत की महफिल और पतंग महोत्सव कराने की सहमति मिली है. जिससे ताज के पीछे 11 सीढ़ी पार्क में टेंट सिटी बसाने के संकेत दिख रहे हैं. एडीए को नेशनल एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट नीरी की सहमति का इंतजार है.

आगरा में यमुना किनारे बनेगी टेंट सिटी. देखें खबर

आगरा : आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से आगरा में टूरिस्ट के रात्रि प्रवास और नया रोमांच देने के लिए आगरा में टेंट सिटी बनाने की योजना बनाई है. जो ताजमहल के पार्श्व में यमुना किनारे बसेगी, मगर टेंट सिटी में सुप्रीम कोर्ट और नेशनल एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) की गाइड लाइन बड़ी बाधा है. इसको लेकर नीरी की टीम ने ताजमहल के पार्श्व में स्थित 11 सीढ़ी पार्क में टेंट सिटी के प्रस्ताव पर निरीक्षण किया. एडीए को नीरी के निर्देश और सहमति का इंतजार है.

मौके का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी.
मौके का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी.


बता दें, आगरा विकास प्राधिकरण आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने और आगरा में पर्यटकों के रात्रि प्रवास बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. जिससे आगरा के पर्यटन कारोबार को पंख लगाए जा सकें. साथ ही आगरा में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एडीए कई प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है. जिसमें ही सबसे अहम प्रोजेक्ट ताजमहल के पीछे में टेंट सिटी बसाने का है. ताज महोत्सव आयोजन समिति और एडीए की ओर से पहली बार ताजमहल के पीछे यमुना किनारे स्थित 11 सीढ़ी पार्क में पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना बनाई है. एडीए ने पतंग महोत्सव और सांस्कृति कार्यक्रम कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक नीरी से सहमति मांगी थी. पिछले दिनों नीरी के विशेषज्ञों की टीम ने पार्क का निरीक्षण किया था. एडीए के प्रस्ताव पर नीरी ने 11 सीढ़ी पार्क में पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने को सहमति दी है. जिसमें नीरी ने कहा कि ताजमहल के पीछे कार्यक्रम कराएं. जिसमें 500 व्यक्ति शामिल किए जाएं.

इसी पार्क में टेंट सिटी बनाने की योजना.
इसी पार्क में टेंट सिटी बनाने की योजना.



एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ताजमहल के पीछे टेंट सिटी बसाने की प्लानिंग है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसके लिए नीरी और अन्य संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है. जिसमें नीरी की टीम ने 11 सीढ़ी पार्क का निरीक्षण किया था. पार्क में पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की सहमति के लिए आवेदन किया था. जिसमें नीरी की ओर से पार्क में तीन महीने के अंदर 15 कार्यक्रम आयोजित कराने की सहमति दी है. नीरी का निर्देश है कि पार्क में किसी तरह का स्थाई निर्माण नहीं किया जाएगा. साथ ही ध्वनि प्रदूषण, कचरा, जल निकासी का प्रबंध सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक किया जाएगा. ताजमहल के पीछे यमुना किनारे मेहताब बाग से पहले स्थित 11 सीढ़ी पार्क में सांस्कृतिक कार्यों की शुरूआत ताज महोत्सव में हो रही है. 25 और 26 फरवरी पार्क में पतंग महोत्सव और संगीत की महफिल सजेगी.


टेंट सिटी की एक बाधा पार : एडीए की ओर से लंबे समय से 11 सीढ़ी पार्क में टेंट सिटी बसाने की योजना पर काम किया जा रहा है. आगरा मंडलायुक्त भी यूपी सरकार के मुताबिक आगरा में पर्यटकों को नया रोमांच देने के लिए टेंट सिटी को लेकर लगातार एडीए और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकें कर रही हैं. एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि भले ही अभी तक हमें 11 सीढ़ी पार्क में टेंट सिटी बसाने के संबंध में नीरी रिपोर्ट नहीं मिली हैं, मगर पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूरी उम्मीद है कि जल्द ही टेंट सिटी बसाने को लेकर नीरी के दिशा निर्देश मिल जाएंगे. दरअसल जयपुर, वाराणसी, जोधपुर और अन्य शहरों की तरह आगरा में नाइट कल्चर पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही शहर में एयर डायनिंग, हॉट एयर बैलून, आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो, फतेहपुर सीकरी में लाइट एंड साउंड शो पर जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Taj Mahotsav Agra: मजदूरी और बकरियां चराने वाले लोगों ने किया रैंप वॉक, ‘शगुन की रात’ थीम पर बिखेरे जलवे

यह भी पढ़ें : Taj Mahotsav 2023: राजस्थानी लोक गायक ने बांधा समां, आज आखिरी दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.