ETV Bharat / state

मेट्रो सिटी आगरा : डेढ़ घंटे की विशेष पूजा के बाद ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन, जानें विशेष पूजा की वजह

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 7:42 AM IST

आगरा में आज (बुधवार) को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मेट्रो ट्रेन (Agra Metro News) को हरी झंडी दिखाएगी जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र वर्चुअल जुड़ेंगे. हालांकि इसके पहले डेढ़ घंटे की विशेष पूजा भी होगी. देखिए विस्तृत खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा में दोड़ेगी मेट्रो ट्रेन.

आगरा : आगरा मेट्रो बुधवार से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी. शिलान्यास की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी आगरा मेट्रो के उद्घाटन में वर्चुअल जुड़ेंगे. जबकि, सीएम योगी आदित्यनाथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आगरा मेट्रो के ट्रैक पर सरपट दौड़ने से पहले ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक विशेष पूजा होगी. जिसमें मंत्रोचारण होगा. ईटीवी भारत ने आगरा मेट्रो के ट्रैक पर सफर कराने से पहले विशेष पूजा कराने वाले आचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री से बातचीत की. आचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री ने बताया कि आगरा मेट्रो के लिए सर्वासिद्ध योग में विशेष पूजा होगी. इससे पहले अच्छे ग्रह और नक्षत्र में आगरा मेट्रो के शिलान्यास से लेकर अभी तक सभी शुभ कार्य में पूजा की गई है.

आगरा में दोड़ेगी मेट्रो ट्रेन.
आगरा में दोड़ेगी मेट्रो ट्रेन.

नवग्रह की स्थापना होगी : आचार्य पुरुषोत्तम शास्त्री ने बताया कि सबसे पहले गणेश पूजन किया जाएगा. जिसमें पंचाग पीठ बनाई जाएगी. देवताओं की स्थापना की जाएगी. गणेश जी की स्थापना की जाएगी. कुल देवी की स्थापना की जाएगी. वास्तु और नवग्रह की स्थापना की जाएगी. क्षेत्रपाल की पूजा की जाएगी. भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी. श्रीगणेश जी भगवान से प्रार्थना की जाएगी. इस कार्य को बिना बाधा के पूरा करें. इसके बाद हवन किया जाएगा. इसके बाद पूर्णाहुति की जाएगी.

आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए पूजा.
आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए पूजा.



आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक : ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है. जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है. जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. इसके प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है. जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.

आगरा में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन.
आगरा में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन.



पहला कॉरिडोर : सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट के स्टेशन

सिकंदरा,गुरु का ताल, आईएसबीटी बस स्टैंड,आरबीएस डिग्री कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा का किला, ताज महल पश्चिमी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज ईस्ट गेट.

आगरा में मेट्रो ट्रेन.
आगरा में मेट्रो ट्रेन.
आगरा में मेट्रो ट्रेन.
आगरा में मेट्रो ट्रेन.
दूसरा कॉरिडोर : आगरा कैंट से कालिंदी विहार के स्टेशनआगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, आगरा जिला कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तान गंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समीति, कालिंदी विहार।



यह भी पढ़ें : सीएम योगी छह को ताजमहल स्टेशन से दिखाएंगे मेट्रो को हरी झंडी, 7 मार्च से जनता करेगी सफर

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी छह मार्च को करेंगे आगरा मेट्रो का उद्घाटन, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.