ETV Bharat / state

क्रिकेटर राहुल चहर के पिता से 26 लाख की धोखाधड़ी, बिल्डर पर रजिस्ट्री न करने का आरोप - Cricketer Rahul Chahar

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 9:48 AM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल चहर के पिता के साथ 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी (Fraud with Cricketer's Father) की बात सामने आ रही है. आरोप है कि बिल्डर ने 26 लाख रुपये लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की है. इस बाबत पुलिस जांच की बात कह रही है.

क्रिकेटर राहुल चहर
क्रिकेटर राहुल चहर. (Photo Credit ; Etv Bharat)

आगरा : ताजनगरी के इंटरनेशनल क्रिकेटर राहुल चहर के पिता देशराज चहर के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. क्रिकेटर के पिता का आरोप है कि एक प्राइवेट निर्माण कंपनी के गांव मघटई में नवनिर्मित कॉलोनी में मकान बुक किया था. बुकिंग में बताए मकान के 26.5 लाख रुपये जमा कराने पर भी बिल्डर ने रजिस्ट्री नहीं की है. जिसकी शिकायत डीसीपी सिटी सूरज राय से की गई है.



बता दें, विश्वकर्मा विहार, शास्त्रीपुरम निवासी देशराज चाहर के बेटे राहुल चहर इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. देशराज चहर के अनुसार बेटे राहुल चहर के नाम से खरीदे मकान की रजिस्ट्री के लिए भवन निर्माण कंपनी के ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. बिल्डर और कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. इस पर डीसीपी सिटी से धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है. मामले में जगदीशपुरा पुलिस को जांच के आदेश किए गए हैं.



रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं : देशराज चहर का आरोप है कि एक निर्माण कंपनी मौजा मघटई में कॉलोनी का निर्माण करा रही है. मकान बनने पर कंपनी के ऑफिस में रजिस्ट्री कराने के लिए गए थे, मगर कर्मचारी टालमटोल करने लगे. सेल्स हेड रजिस्ट्री करने के बजाय धमकी देने लगे. इस पर दिल्ली के लाजपत नगर स्थित कंपनी के ऑफिस में संपर्क किया, मगर कोई जबाव नहीं मिला. कंपनी के मालिक व कर्ताधर्ता रजिस्ट्री करने के लिए तैयार नहीं हैं.

26.5 लाख रुपये किए हैं जमा : देशराज चहर ने बताया कि निर्माणाधीन विलेज में आवास पसंद आने पर वर्ष 2012 में एक मकान संख्या 182 बुक किया था जो पहले गीतम सिंह के नाम पर लिया गया था. बाद में अपने बेटे राहुल चहर के नाम करा लिया. मकान के निर्माण करने में कंपनी को 10 साल लग गए. इस दौरान कंपनी ने उनसे मकान की कीमत 26.50 लाख रुपये लिए हैं. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि नवनिर्मित कॉलोनी में मकान की रजिस्ट्री नहीं कराने के मामले में शिकायत मिली है. इस मामले में जगदीशपुरा थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए गए थे. एसीपी हरीपवंत को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं. साक्ष्य मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मथुरा: कॉलोनी के लोगों ने लगाया बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप, डीएम से की शिकायत

यह भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट के सीईओ सहित दो पर धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.