ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम के बाद तीनों तेंदुओं का किया गया दाह संस्कार, जांच में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 10:10 PM IST

रामपुर तीन तेंदुए की मौत
रामपुर तीन तेंदुए की मौत

Leopards Were Cremated In Rampur: शुक्रवार को रामपुर में तीन तेंदुओं का शव मिला था. पोस्टमार्टम के बाद आज तीनों तेंदुओं का दाह संस्कार किया गया. वहीं, वन विभाग ने तीनों तेंदुए को पोस्टमार्टम करने के बाद सैंपल जांच के लिए बरेली भेज दिया है. वहीं, एक तेंदुए के 7 नाखून गायब बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में बीते दिन तीन तेंदुओं के शव मिले थे. जिसे वन विभाग ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. अब इन तेंदुओं के सैंपल जांच के लिए बरेली भेजा गया है. डीएफओ रामपुर हर देव नेगी ने बताया कि उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वन विभाग ने तीनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर सैंपल जांच के लिए बरेली भेज दिए हैं.

वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है. डीएफओ रामपुर हर देव नेगी ने बताया कि जगुणी गांव में तीनों तेंदुओं के शव मिले थे. इनमें ढाई साल की मादा तेंदुआ और 8-8 महीने के उसके दो शावक बताए जा रहे हैं. वन विभाग के अनुसार, तीनों मृतक तेंदुए के शरीर पर किसी भी तरह का कोई घाव नहीं मिला. इससे स्पष्ट है कि इनकी मौत शिकार की वजह से नहीं हुई.

डीएफओ हर देव नेगी ने बताया कि एक तेंदुए के 7 नाखून गायब हैं, जिसका पुलिस छानबीन करेगी. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा. तीन तेंदुओं के शव सैंपल लेने के बाद दाह संस्कार गठित कमेटी द्वारा किया गया है.

बता दें कि जगुणी गांव में शुक्रवार सुबह के समय तीन तेंदुए मृत अवस्था में मिले. वहीं, ऐसा ही मामला हाल ही में रामपुर के मझेवटी से भी सामने आया था. जहां पर एक तेंदुआ सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू किया था, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: रामपुर के जगुणी गांव में मिले तीन तेंदुए के शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.