ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल होते ही हमलावर हुईं गीता कोड़ा, कहा- कांग्रेस में नहीं सुनी जाती कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बात

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 4:06 PM IST

Geeta Koda joins BJP
Geeta Koda joins BJP

Geeta Koda joins BJP. बीजेपी में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा कांग्रेस पर हमलावर हो गईं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जाती है.

बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस पर हमलावर हुईं गीता कोड़ा

रांची: कांग्रेस पार्टी से सिंहभूम की संसद गीता कोड़ा ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. पिछले कई महीनों से राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं. इस कयास पर आज सांसद गीता कोड़ा ने विराम लगा दिया और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बाबूलाल मरांडी के सामने सदस्यता ग्रहण करने के बाद सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आज देश का विकास मोदी जी के साथ ही किया जा सकता है. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की संस्कृति और सभ्यता को विश्व पटल पर स्थापित कर रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है. आज उनके नेतृत्व में पूरा भारत तरक्की कर रहा है जिसका लोहा पूरा विश्व मान रहा है. इसलिए प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर आज उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.

वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अंदर हो रहे विवादों पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है उससे कहीं ना कहीं झारखंड के मूलवासियों और आदिवासियों को नुकसान हो रहा था. कांग्रेस पार्टी के इस व्यवहार को देखते हुए प्रदेश स्तर के कई नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व को लिखित एवं मौखिक रूप से जानकारी एवं शिकायत भी की, लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

पार्टी में जब कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जाए तो फिर निश्चित रूप से पार्टी में रहना मुश्किल हो जाता है. इन सभी परेशानियों को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि किसी भी शर्त के साथ वह पार्टी में नहीं आई हैं. एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे ईमानदारी से निभाने का काम करेंगे.

वहीं, सिंहभूम से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी. उसका वह स्वागत करेंगी. वहीं गीता कोड़ा के भाजपा पार्टी में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने भी उनके फैसले का स्वागत किया. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोक कल्याणकारी कार्यों और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर चाईबासा की कर्मठ सांसद श्रीमती गीता कोड़ा जी ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा परिवार में आपका स्वागत एवं अभिनंदन है.

सदस्यता ग्रहण करने के बाद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह से मुलाकात की. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष संजू पांडेय और पार्टी नेता संदीप वर्मा भी उपस्थित थे.


बता दें कि गीता कोड़ा सिंहभूम से सांसद हैं. वर्ष 2019 में वह कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का चुनाव इस सीट से जीतीं थीं. वह पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी भी हैं. इसीलिए गीता कोड़ा का भारतीय जनता पार्टी में आना कहीं ना कहीं यह माना जा रहा है कि कोल्हान की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा और भी मजबूत हो गया है.



ये भी पढ़ें-

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का थामा दामन

क्या बीजेपी में शामिल होंगी गीता कोड़ा? झारखंड में फिर गर्म हुआ कयासों का बाजार

झारखंड में भाजपा की 'बस्ती' में पूर्व सीएम मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा सहित कई हस्तियों के लिए सज रहा फील्ड!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.