ETV Bharat / state

मसौढ़ी के DCLR कार्यालय में अधिवक्ताओं का हंगामा, दलालों और भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 5:44 PM IST

Advocates Protest In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में शनिवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. अधिवक्ताओं ने डीसीएलआर कोर्ट को दलालों और भ्रष्टाचारों से मुक्त करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान अधिवक्ताओं ने सभी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया.

Advocates Protest In Masaurhi
मसौढ़ी के डीसीएलआर कार्यालय में अधिवक्ताओं का हंगामा

मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यालय में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां अधिवक्ताओं ने सभी न्यायिक कार्य से बहिष्कार कर दिया. बता दें कि पिछले 12 दिनों से सभी अधिवक्ताओं ने डीएसएलआर कोर्ट का बहिष्कार कर रखा है.

अधिवक्ताओं ने निकाला विरोध मार्च: मिली जानकारी के अनुसार, 12वें दिन भी अधिवक्ताओं ने विरोध मार्च निकालते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा मचाया. इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने डीसीएसएलआर मुर्दाबाद के नारे लगाये.

दलालों और भ्रष्टाचारियों से मुक्ती मिलें: वहीं, मौके पर मौजूद संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मसौढ़ी के भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय में दलालों का कब्जा हो गया है. यहां सीरियल नंबर का खेल चल रहा है. 1500 केस लंबित है, जो फाइल ऑर्डर पर है उसकी संचिका को भी लोग निष्पादित नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा चिरकुट फाइल को भी लोग नहीं देख रहे हैं. यह डीसीएसएलआर कोर्ट की उदासीनता है. हम लोग तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक डीएसएलआर कोर्ट को दलालों और भ्रष्टाचारियों से मुक्ती नहीं मिल जाती.

कार्यालय में तालेबंदी करने की चेतावनी: वहीं, संघ के सचिव राकेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले दिन में डीसीएसएलआर ही नहीं अनुमंडल कार्यालय में भी तालेबंदी कर हम सभी विरोध प्रदर्शन करेंगे. हम लोग जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

"पिछले 12 दिनों से हम सभी ने डीसीएलआर कोर्ट का बहिष्कार रख कर रखा है. आज 12 वें दिन हमने विरोध मार्च निकालते हुए कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया है. हम लोग डीएसएलआर कार्यालय को दलाल मुक्त करने और सिरियल नंबर का खेल खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है." - अरविंद कुमार, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ, मसौढ़ी

"अगर डीएसएलआर कार्यालय दलाल मुक्त नहीं होता है और लंबित संचिका का निष्पादन नहीं होता है तो आने वाले दिन में कार्यालय में तालाबंदी करेंगे." - राकेश शर्मा, सचिव अधिवक्ता संघ, मसौढ़ी

"अधिवक्ताओं की जो भी मांग है उसे पर विचार किया जा रहा है. यह कोई भी दलाल नहीं है. हमारे यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. बहुत जल्द सभी बिंदुओं पर काम किया जा रहा है." - कोमल किरण. भूमि सुधार उपसमाहर्ता, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शनिवार से लौटेंगे काम पर, वकीलों के लिए उचित व्यवस्था करने को दिया एक सप्ताह का समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.