ETV Bharat / state

खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन का अभियान बेअसर, खेतों में लहलहाने लगी अफीम की फसल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 5:38 PM IST

Illegal opium cultivation in Khunti. खूंटी में अवैध अफीम की फसल खेतों में लहलहा रही है. यहां प्रशासन का अवैध अफीम के खिलाफ अभियान बेअसर साबित हो रहा है. जिले के कई इलाकों में अवैध अफीम की खेती की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-January-2024/jh-khu-1-afim-pkg-jh10032_30012024091248_3001f_1706586168_53.jpg
Illegal Opium Cultivation In Khunti

खूंटी की खेतों में लहलहा रही अवैध अफीम की फसल और जानकारी देते संवाददाता सोनू अंसारी.

खूंटीः झारखंड का खूंटी जिला इन दिनों मिनी अफगानिस्तान की तरह दिखने लगा है. इसका कारण यह है कि जिले में कई इलाकों में अफीम की खेती की गई है. जिला मुख्यालय से महज पांच किमी के दायरे में ही अफीम के गुलाबी और सफेद फूलों से लहलहाती फसलें दिखाई दे रही है. शहरी क्षेत्र से सटे गांव, टोलो सहित जिले के सुदूरवर्ती इलाकों के जंगलों के बीच सिर्फ अफीम ही अफीम खेतों में नजर आ रही है. हालांकि प्रशासन दूरस्थ इलाकों में भी अभियान चलाकर अवैध अफीम की खेती नष्ट कर रहा है. लेकिन कई इलाके अब भी प्रशासन की नजर में नहीं आए हैं.

खूंटी शहर से मात्र पांच किमी के दायरे में की गई है अफीम की खेतीः बताते चलें कि खूंटी मुख्यालय से महज पांच किमी के दायरे में पड़ने वाले गांव महुआटोली, तोडंगकेल, तिरला पंचायत के तिरला, गुदु, गुदुडीह, बूदुडीह, रीदाडीह, सिंबूकेल, रानीकिन बुरु, सेनेगुटु, रिदाडीह, हेसल, जोबे, इठे और माहिल समेत लगभग सभी क्षेत्रों में अफीम की खेती नजर आ रही है. इन इलाकों में जिला प्रशासन के जनजागरुकता अभियान का असर नहीं दिख रहा है.

जिलेभर में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान-डीसीः इस संबंध में खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा ने बताया कि अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए संबंधित विभागों को ट्रैक्टर और रोटावेटर सहित ईंधन उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में अफीम की खेती चिन्हित कर अफीम को नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीणों को नशे की खेती से बाहर निकलने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. साथ ही वैकल्पिक खेती करने पर जोर दिया जा रहा है. डीसी ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक जागरुकता के साथ खेतों में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया जाएगा.

प्रखंडों के सुदूरवर्ती इलाकों में भी की गई है अवैध अफीम की खेतीः इधर, जिले के मुरहू और अड़की प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी इलाकों में अवैध अफीम की खेती लहलहा रही है. इस वर्ष 10 हजार एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध अफीम की खेती होने का अनुमान है. इसके साथ ही तोरपा, रनिया और कर्रा थाना क्षेत्र के सुदूर इलाकों में भी अफीम की खेती की गई है. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए अफीम की खेती को रोकना और नष्ट करना बड़ी चुनौती बन गई है, लेकिन जिला प्रशासन का दावा है कि इस वर्ष सभी इलाकों को चिन्हित कर अवैध अफीम की खेती नष्ट की जाएगी. लेकिन दावे के अनुसार अभी तक एक प्रतिशत भी अफीम की खेती को नष्ट नहीं किया जा सका है.

जनजागरुकता और अफीम की खेती नष्ट करने के अभियान का खास असर नहींः बताते चलें कि अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने दिसंबर महीने से ही जनजागरुकता और अफीम की खेती नष्ट करने के अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश इलाकों में प्रशासन नहीं पहुंच सका है. इस कारण अफीम की फसल अब तैयार होने लगी है. नतीजतन कुछ ही दिनों में अफीम के डोडे में चीरा लगना शुरू हो जाएगा और अफीम तस्करी शुरू हो जाएगी. बताते चलें कि गत वर्ष की तुलना इस वर्ष वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की गई है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में 10 दिनों के अंदर 50 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट, जागरूकता अभियान का हो रहा असर

खूंटी में अफीम के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू, पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की तीन दिनों में 18 एकड़ फसल नष्ट

खूंटी में अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन ने बनाया खास प्लान, वैकल्पिक खेती के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.