ETV Bharat / state

चुनाव से पहले अपराधियों के खिलाफ एक्शन, दो थाना क्षेत्रों में पकड़े गए तीन शातिर - 3 arrested before elections

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 11:41 AM IST

दो थाना इलाके में तीन शातिर अपराधी पकड़े गए
दो थाना इलाके में तीन शातिर अपराधी पकड़े गए

Action against criminals before elections : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस इन दिनों अपराधियों पर पुलिस नकेल कस रही है,इसी कड़ी में पुलिस ने वेस्ट जिले के दो अलग-अलग थाना इलाके में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है .इनके पास से पांच टू व्हीलर, 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

नई दिल्ली: चुनाव से पहले अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत वेस्ट जिले के दो अलग-अलग थाना इलाके में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है .इनके पास से पांच टू व्हीलर, 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है साथ ही उनकी गिरफ्तारी से लगभग डेढ़ दर्जन मामले सुलझाए गए है. वहीं अपराधियों के खिलाफ इस अभियान में तीन अपराधी पकड़े गए है.

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों की धर पकड़ के लिए वेस्ट जिले में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. अलग-अलग तरीके से पुलिस इन अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसी का नतीजा है कि दो अलग-अलग थाना इलाके में 3 शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पहली घटना में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने दो खतरनाक रॉबर्स को गिरफ्तार किया है जिन पर लगभग दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरी घटना में तिलक विहार चौकी पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. इन तीन साथी अपराधियों के गिरफ्तारी से जहां पांच टू व्हीलर बरामद किया गया है .वहीं इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद 16 मामले सुलझाए जा सके हैं.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने कपिल और राहुल नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके गिरफ्तारी एक स्पेसिफिक इनफॉरमेशन मिलने के बाद की गई. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार जहां राहुल मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. वही दूसरा आरोपी कपिल पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है जबकि यह दोनों मिलकर अधिकतर वारदात वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में करते थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: दो कुख्यात महिला अपराधी गिरफ्तार, लोगों से लिफ्ट लेने के बहाने करती थी लूटपाट

वहीं तिलक विहार इलाके से पकड़ा गया शातिर बदमाश का नाम राहुल है जो तिलक नगर इलाके का ही रहने वाला है. इस पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज है.यह वेस्ट दिल्ली के अलावा दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार आगामी चुनाव को देखते हुए जहां अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है साथ ही चुनाव से पहले अवैध शराब की तस्करी को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें : यमुनापार के तीन ज‍िलों में कुख्‍यात वाहन चोर ने मचा रखा था आतंक, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.