ETV Bharat / state

5000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा, आर्म्स एक्ट मामले में एक साल से सवाई माधोपुर में था वांछित - accused carrying reward arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 10:41 PM IST

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 5000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा है. वह एक साल से सवाई माधोपुर में आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित था.

accused carrying reward arrested
5000 रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम वांछित बदमाशों और गैंगस्टर्स की धरपकड़ कर रही है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक 5000 रुपए के इनामी बदमाश को जयपुर के करधनी थाना इलाके से पकड़ा है. आरोपी जीतू उर्फ जितेश मीणा आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल से सवाई माधोपुर जिले में वांछित था.

एडीजी एजीटीएफ और क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल से वान्टेड गंगापुर निवासी बदमाश जीतू उर्फ जितेश मीणा को जयपुर में करधनी थाना इलाके से पकड़ा है. आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी सवाई माधोपुर की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

पढ़ें: 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा, फायरिंग के मामले में था फरार - Miscreant Arrested

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश में आपराधिक मामलों में वांछित बदमाशों, गिरोह के सक्रिय सदस्यों, गैंगस्टर की आसूचना और उन पर निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय की अलग-अलग टीम विभिन्न शहरों में भेजी गई हैं. जो इनके बारे में गुप्त सूचना प्राप्त कर निरंतर कार्रवाई कर रही है. डीआईजी योगेश यादव और एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन में सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह और बृजेश कुमार की टीम ने इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेश को करधनी थाना क्षेत्र से डिटेन किया.

पढ़ें: गैंगस्टर विक्रम लादेन पर फायरिंग का मामला, 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - Firing In Behror

आरोपी को सवाई माधोपुर जिले से पहुंची थाना मित्रपुरा पुलिस को सुपुर्द किया गया. इस कार्रवाई में एजीटीएफ के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह और बृजेश कुमार शर्मा की विशेष भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.