ETV Bharat / state

4 लोगों को जिंदा जलाने के मामले का खुलासा, स्मैक पीने से मना किया तो भतीजा ने दिया वारदात को अंजाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 9:57 PM IST

Accused Of Burning Alive Arrested: भागलपुर में पिछले दिनों एक ही परिवार के चार लोगों को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के आरोपी भतीजा और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. उसने वारदात को अंजाम देने का गुनाह कबूल लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

जिंदा जलाने का आरोपी गिरफ्तार
जिंदा जलाने का आरोपी गिरफ्तार

भागलपुर (नवगछिया): भागलपुर के नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली गांव में पेट्रोल छिड़क जान मारने की नीयत से एक फरवरी को बुजुर्ग समेत तीन बच्चियों को आग लगा दिया गया था. इस कांड को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. इसी क्रम में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले शख्स को पुलिस की गठित विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ है. उसमें सामने आया है कि स्मैक पीने से मना किया तो गुस्से में भतीजा सोनू शर्मा अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

भागलपुर में जिंदा जलाने का आरोपी गिरफ्तार: गिरफ्तार सोनू शर्मा ने अपराध की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने सोनू शर्मा और उसके साथी निर्मल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि नवगछिया एसपी पुरण झा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ पीड़ित व्यक्तियों से बयान लेने के बाद दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों युवकों के अन्य साथी को भी पुलिस पकड़ने की फिराक में है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

क्यों हुई घटना: बता दें की घटना के पूर्व कई बार विद्यानंद सिंह का भतीजा सोनू शर्मा के साथ आपसी बहस भी हुई थी. उनका भतीजा मादक पदार्थों (स्मैक) का सेवन करता था. इसको लेकर उनके और उनके भतीजे के बीच कहासुनी बराबर होता रहता था. एक फरवरी की रात भतीजा को स्मैक पीने से मना किया तो गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया.

साथियों के साथ मिलकर लगा दी आग: बता दें कि 1 फरवरी को रात के करीब 2:30 बजे विद्यानंद सिंह अपने (पोती) तीन बच्चों के साथ में सो रहे थे. जिसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जान से मारने की नीयत से आग लगा दिया गया था. इसमें की गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण तुरंत ही पीड़ित को मायागंज से रेफर कर बोकारो में बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया था. जिसकी जांच में नवगछिया एसपी पुरण झा ने छानबीन के दौरान पता लगाया कि पूर्व में भी उनके परिवार में कुछ घटनाएं हुई हैं जो की इनका भतीजा ही उसमें शामिल था.

पहले भी करता था बदमाशी: पूर्व में बताया गया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार की पारिवारिक सदस्य होने के कारण उस समय किसी प्रकार की कार्रवाई हेतु आवेदन नहीं दिया गया था. लेकिन इस बार जलाकर मारने के घटना सामने आने पर पीड़ित बच्चों एवं वृद्ध विद्यानंद सिंह ने अपने ही भतीजे एवं उसके साथी निर्मल कुमार ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है.

यह भी पढ़ेंः हैवान पति की करतूत, बेटे की चाहत में गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया, तड़प-तड़प कर हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.