ETV Bharat / state

किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, पार्क में बैठी कॉलेज छात्राओं को बनाता था निशाना

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 9:00 AM IST

जयपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जयपुर में नाबालिग से छेड़छाड़
जयपुर में नाबालिग से छेड़छाड़

जयपुर. राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पार्क में बैठी छात्राओं को अपना निशाना बनाता था. खुद को पुलिस वाला बताकर चेकिंग करने के बहाने से घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी के मुताबिक आरोपी दिन में पार्कों में बैठे कपल्स को अपना निशाना बनाता था. अपने आप को पुलिस वाला बात कर पहले युवक को मौके से भगाता, उसके बाद लड़कियों को उसके घर वालों को बताने के नाम पर धमकी देता था. इतना ही नहीं डरा-धमकाकर उनसे छेड़छाड़ करता था. आरोपी ने नाबालिग किशोरी के साथ भी दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन किशोरी विद्याधर नगर थाने पहुंची. यहां उसने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पीड़िता की शिकायत मिलते ही विद्याधर नगर थाना अधिकारी दिलीप खदाव ने त्वरित एक्शन लिया.

पढ़ें. नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित, फरार शिक्षक की तलाश में जुटी पुलिस

यह था मामला : पुलिस के मुताबिक 17 फरवरी को एक नाबालिक लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पार्क में अपने दोस्त के साथ बैठी हुई थी. इस दौरान एक व्यक्ति आया और अपने आप को पुलिस वाला बताकर चेकिंग करने के नाम पर उसके दोस्त से मोबाइल लेकर उसे भगा दिया. नाबालिक लड़की को पूछताछ और एप्लीकेशन लिखवाने के बहाने हरमाड़ा इलाके में सुनसान जगह पर ले गया, यहां पर उसने घरवालों को लड़के के बारे में बताने और वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर छेड़छाड़ की. आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश भी की. पीड़िता जैसे तैसे वहां से भाग निकली.

पीड़िता को आरोपी का नाम पता मालूम नहीं था. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. पीड़िता की ओर से उपलब्ध करवाए गए मोटरसाइकिल नंबर और हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश की गई. घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए. तकनीकी सहायता और विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाकर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. आरोपी सेना में कार्यरत बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.