ETV Bharat / state

नरकटियागंज चीनी मिल में हादसा, काम कर रहे हैं मजदूर के ऊपर गिरा लोहे का प्लेट, एक की मौत - Death in Narkatiaganj sugar mill

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 6:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Narkatiaganj Sugar Mill: बेतिया में होली के दिन दर्दनाक हादस हुआ है. जहां नरकटियागंज स्थित स्वदेशी चीनी मिल में मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक लोहे का बड़ा प्लेट गिर गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं. घायलों का नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया: बिहार के बेतिया में होली के दिन बड़ा हादसा हुआ है. नरकटियागंज चीनी मिल में काम कर रहे हैं मजदूरों पर लोहे का बड़ा प्लेट गिर गया. इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोहे का विशाल प्लेट गिरने से मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन का इलाज नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

नरकटियागंज चीनी मिल में मजदूर की मौत: घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज चीनी मिल की है. जहां चीनी मिल मजदूरों के ऊपर लोहे का एक बड़ा प्लेट गिरा गया. इससे चीनी मिल में अफरातफरी मच गई. घायलों का इलाज नरकटियागंज के निजी अस्पताल में चल रहा हैं. जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर है. नरकटियागंज चीनी मिल में काम कर रहें मृत मजदूर की पहचान नरकटियागंज के सिसवा फॉल के रहने वाले वीरेंद्र तिवारी 55 वर्षीय के रूप में हुई है.

"चीनी मिल में हादसा होने की खबर आई है. जिसमें एक मजदूर की मौत हुई है. वहीं दो घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है." -अवनीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष

दोनों घायल की हालत गंभीर: बताया जा रहा हैं कि चीनी मिल के क्षमता बढ़ाने को लेकर एक्सटेंशन का काम चल रहा था. काम करने के दौरान ऊंचाई से लोहे का एक बड़ा प्लेट नीचे गिर गया. जिसमें तीनों मजदूर दब गये. जिसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.

ये भी पढ़ें

नरकटियागंज में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की, लोगों ने आरोपी को छुड़ाया - Liquor Ban in Bihar

बेतिया में ससुराल वालों पर युवक को जलाने का आरोप, विवाद के बाद पत्नी को मायके से लाने गया था शख्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.