जयपुर. जयपुर की फागी पंचायत समिति के लसाड़िया गांव में कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक ई मित्र संचालक को एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है. उसने श्रमिक की मौत होने पर श्रमिक डायरी से क्लेम पास करवाने के बदले रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई (एसआईयू) जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी थी. शिकायत में परिवादी की ओर से बताया गया कि उसके पिता की मौत होने पर श्रमिक डायरी के आधार पर श्रम विभाग से क्लेम पास करवाने की एवज में ई मित्र संचालक विश्राम गुर्जर 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग करके उसे परेशान कर रहा था. वहीं, शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने आरोपी ई मित्र संचालक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - एसीबी ने जन शिक्षण संस्थान की निदेशक को 20 हजार की रिश्वत के साथ दबोचा - ACB Action
30 हजार असली और 70 हजार डमी करेंसी दे भेजा : उन्होंने बताया कि एसीबी के डीआईजी रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसआईयू के एएसपी संदीप सारस्वत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर गुरुवार को एसीबी के पुलिस निरीक्षक सज्जन कुमार के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान फागी पंचायत समिति के लसाड़िया गांव के ई मित्र संचालक विश्राम गुर्जर को परिवादी से एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. एक लाख रुपए में 30 हजार असली और 70 हजार रुपए डमी करेंसी है.