ETV Bharat / state

एसीबी ने रिश्वत लेते जरमुंडी थाना के एएसआई को एक बिचौलिए के साथ किया गिरफ्तार, बिजली चोरी केस में मदद के नाम पर ले रहे थे रुपये

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 3:32 PM IST

ACB arrested ASI of Jarmundi police station
ACB arrested ASI of Jarmundi police station

ACB arrested ASI of Jarmundi police station. दुमका में एसीबी की टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते जरमुंडी थाना के एएसआई को एक बिचौलिए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बिजली चोरी के केस में मदद के नाम पर घूस ले रहे थे.

जानकारी देते एसीबी के एसपी कैलाश करमाली

दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के एक एएसआई राजकुमार सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले में एएसआई के लिए बिचौलिया का काम करने वाला स्वरूप सिन्हा को भी मौके से एसीबी की टीम ने धर दबोचा है. यहां खास बात यह भी है कि इस मामले में गिरफ्तार बिचौलिया स्वरूप सिन्हा भारत्तीय जनता पार्टी, बासुकीनाथ क्षेत्र का मण्डल अध्यक्ष है.

बिजली चोरी केस में मदद के नाम पर मांगे थे 50 हजार रुपये

दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो के दुमका स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में जरमुंडी थाना क्षेत्र के गरडी गांव के अभिषेक कुमार ने शिकायत की थी कि उनके विरुद्ध बिजली चोरी का केस हुआ था, जिसके बाद एएसआई राजकुमार सिंह घर जाकर दबाव दे रहा था कि रुपए दो नहीं तो बड़ी कार्रवाई करूंगा. वह लगतार टॉर्चर कर रहा था और केस में राहत दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांग रहा था. जिसके बाद थक हारकर अभिषेक ने एसीबी में शिकायत की. आज जैसे ही उसने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 10 हजार रुपये दी, एएसआई ने रुपये लेने के बाद गिनने के लिए नावाडीह निवासी स्वरूप सिन्हा नामक बिचौलिए को को थमा दिया. जिसके बाद एसीबी ने दोनों को ट्रैप कर लिया.

एसीबी के एसपी ने दी पूरी जानकारी

एसीबी के एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि बिजली चोरी के नाम पर केस में मदद करने के एवज में एएसआई राजकुमार सिंह रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद हम लोगों ने उसे एक बिचौलिए के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर कोई भी सरकारी कर्मी आपसे रिश्वत की मांग करते हैं तो आप इसकी शिकायत जरूर एसीबी से करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.