ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों में सिकुड़ती AAP, इस बार अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ेंगे केजरीवाल! - AAP PERFORMANCE LOKSABHA ELECTION

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 5:11 PM IST

लोकसभा चुनावों में सिकुड़ती AAP
लोकसभा चुनावों में सिकुड़ती AAP

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां चल रही है. सत्ताधारी बीजेपी समेत सभी विपक्षी पार्टियां जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रही है. वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ेगी.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी 2012 में अस्तित्व में आई. पार्टी का तेजी से विस्तार हुआ और राष्ट्रीय पार्टी बनी. आज भाजपा, कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी तीसरी बड़ी पार्टी है, जिसकी एक से अधिक राज्यों में सरकार है. लेकिन सांसद के चुनाव में पार्टी लगातार सिकुड़ती जा रही है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 432 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा. जीत चार सीटों पर हुई. वर्ष 2019 में 40 सीट पर चुनाव लड़ी जीत सिर्फ एक सीप पर हुई. इस बार लोकसभा चुनाव में 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. यहां 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनाव में पार्टी को सातों सीटों पर हार मिली.

पहली बार 432 में से 4 सीट जीती आप: 2013 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी देश के विभिन्न राज्यों में 432 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी को सिर्फ चार सीटों पर ही जीत मिली थी.

दूसरी बार 40 में से 1 सीट जीती आप: वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, गोवा, पंजाब, अंडमान और निकोबार, हरियाणा, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में कुल 40 सीट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन आम आदमी पार्टी को सिर्फ पंजाब के संगरूर से उम्मीदवार भगवंत मान ही जीत सके थे.

इस बार 22 सीट पर चुनाव लड़ रही आप: 2024 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. आम आदमी पार्टी दिल्ली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, असम समेत अन्य राज्यों में कुल 22 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. पंजाब में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब में पार्टी सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी जिस तरीके से सांसद चुनाव में सिकुड़ती जा रही है. देखना होगा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी कितनी सीट पर जीत दर्ज करेगी.

2019 में आम आदमी पार्टी को किस सीट पर कितने वोट मिलेः

लोकसभा सीट कुल वोटवोट प्रतिशत
चांदनी चौक14455114.74
उत्तरी पश्चिमी29476021.01
पश्चिमी दिल्ली25187217.46
नई दिल्ली15034216.33
दक्षिणी दिल्ली31997126.34
उत्तर पूर्वी दिल्ली19085613.05
पूर्वी दिल्ली219328 17.43

दिल्ली में टूटा AAP का दिलः दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर हार मिली थी. 2014 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी. 2014 में पार्टी ने पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था. पार्टी को 32 प्रतिशत मत मिले थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में 18.1 प्रतिशत मत मिले थे. इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. अन्य तीन सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.