ETV Bharat / state

विधानसभा में आप विधायकों ने किया प्रदर्शन, पानी के बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू करने की मांग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 2:32 PM IST

AAP MLA Protest: गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में आप विधायकों ने एक बार फिर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पानी का बिल माफ करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन अधिकारी इसपर स्वीकृति नहीं दे रहे हैं.

AAP MLAs demonstrated
AAP MLAs demonstrated

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया. विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने जब उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने का निर्देश दिया, तभी आम आदमी पार्टी के विधायक हाथों में पोस्टर, हैंडबिल लिए हुए पानी के बकाया बिल को माफ करने के लिए सरकार द्वारा लाई जाने वाली वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को पास करने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे.

इस दौरान आप विधायक अपनी-अपनी सीट से खड़े होकर सदन में अध्यक्ष की कुर्सी के सामने आ गए और मांग करते हुए कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दिल्ली सरकार की स्कीम को लागू करें. इसपर स्पीकर ने विधायकों को हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही को आधे घंटे तक के लिए स्थगित कर दिया. हालांकि उसके बाद सभी विधायक, विधानसभा परिसर में प्रदर्शन करने लगे.

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसपर सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है और यह बहुत अहम मुद्दा है. इससे लाखों लोग परेशान हैं और दिल्ली जल बोर्ड के खजाने को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. कोरोना महामारी के दौरान पानी का जो गलत बिल आया, उसे देने से लोग बच रहे हैं. इसलिए दिल्ली सरकार यह स्कीम लेकर आई है.

प्रदर्शन के दौरान आप विधायक राखी बिड़ला ने कहा कि पानी का बिल माफ करने के लिए सरकार बीच का रास्ता निकालते हुए स्कीम लाना चाहती है. इससे करीब 10.50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा और जो लोग अभी बिल नहीं दे रहे हैं वह भी बिल देने के लिए आगे आएंगे. लेकिन दिल्ली सरकार की इस योजना पर अधिकारी स्वीकृति नहीं प्रदान कर रहे हैं, जिसका हमलोग विरोध जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पानी के बिल को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

वहीं, आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा 'सरकार पानी के बकाया बिल का समाधान करने के लिए यह स्कीम लाना चाहती है. इसीलिए वह मांग कर रहे हैं कि उपराज्यपाल अधिकारियों को निर्देश दें और जो निर्देश को न माने उनके खिलाफ कार्रवाई करें. पहले भी हम विधायकों ने यहां प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद भी उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश नहीं दिए. इसलिए हमें दोबारा प्रदर्शन करना पड़ा.'

गौरतलब है कि गत सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सदन में इस स्कीम को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह की बिधूड़ी को कहा था कि वह भी इस स्कीम को लागू करवाने में सहयोग करें. इसपर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों के अलावा भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को भी बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में सीटों का बंटवारा: आप और कांग्रेस के बीच 'फार्मूला' तैयार, घोषणा का इंतजार

Last Updated : Feb 22, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.