ETV Bharat / state

सौरभ भारद्वाज का दावा, अगले 2-3 दिनों में गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल, गठबंधन से डर गई भाजपा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 12:59 PM IST

कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन से बीजेपी टेंशन में
कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन से बीजेपी टेंशन में

AAP's big allegation on BJP : आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने साफ कहा कि बीजेपी कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन से डर गई है और उस डर की वजह से सीएम केजरीवाल को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन से बीजेपी टेंशन में

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के बाद केंद्र सरकार पर पार्टी को डराने और धमकाने का आरोप लगाया है. आप नेता संदीप पाठक, सौरव भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सब लोगों को पता चल चुका है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होने वाला है. देश के कई राज्यों में हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन होने वाला है. लेकिन गठबंधन से पहले ही केंद्र की सरकार फिर से षड्यंत्र रचने लगी है. क्योंकि अब केंद्र की मोदी सरकार को पता है अगर गठबंधन होगा तो हमें नुकसान होगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ आएंगे तो जिन-जिन राज्यों में यह साथ लड़ेंगे तो भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें खड़ी हो जाएगी. ऐसा हम नहीं लोग कह रहे हैं. ये लोग कहते हैं कि 300 पार जा रहे हैं, 370 पार जा रहे हैं, 400 के पार जाने वाला है, लेकिन अगर यह सरकार बना रहे हैं तो डर कैसा है.

आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस पार्टी की सीट 400 पर जा रही हो तो उसके लक्षण ऐसे नहीं होते. इनके तो साफ नफरत के लक्षण दिख रहे हैं जिस प्रकार से बुजुर्ग राज्यपाल के घर, जो पहले उनके राज्यपाल रहे हैं उनके घर सीबीआई की रेड करवा दी. अब हमें सूत्रों से पता चला है कि अरविंद केजरीवाल को अब ईडी नहीं सीबीआई के द्वारा ये लोग गिरफ्तार करवाएंगे. आईपीसी की 41 A धारा के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ये कभी भी गिरफ्तार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : AAP-कांग्रेस गठबंधन पर दिल्ली बीजेपी का हमला, बताया पीटा हुआ गठबंधन

वहीं, संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती थी और न ही इन्हें यकीन था कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो जाएगा. पहले कई सभा में गृहमंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि कुछ भी हो जाए इन दोनों का गठबंधन नहीं हो सकता, लेकिन जब गठबंधन पूरे प्रारूप पर आ चुका है और निष्कर्ष के करीब है. तो उससे पहले ही अरविंद केजरीवाल को सातवां नोटिस ईडी के द्वारा भेजा गया.

उन्होंने कहा कि हमें कुछ विशेष लोगों से जानकारी हासिल हुई है कि ये लोग अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा सकते हैं. अरविंद केजरीवाल को जब गलत तरीके से सीबीआई गिरफ्तार करेगी तो देश में सुनामी आ जाएगी. अगर इनको लगता है कि केजरीवाल के जेल चले जाने से पार्टी टूट जाएगी तो ये इनकी गलतफहमी है. आपका पहले अन्य पार्टियों से पाला पड़ता रहा होगा, लेकिन आम आदमी पार्टी एक सच्ची और ईमानदार पार्टी है. जो कुछ करना है तुम कर लो हम डरने वाले नहीं है. हम धमकियों और गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं है. अगर डरते तो हमारे इतने मंत्री जेल में न होते आज, हमारे सारे मिनिस्टर सारे बड़े-बड़े लीडर्स जेल में है .

आतिशी ने कहा कि हम लोग सर पर कफन बांध कर आए हैं. हम लोग तुम्हारी धमकियों से न डरे हैं न ही आगे डरेंगे. तुम केजरीवाल को गिरफ्तार करके दिखाओ देश के अंदर सुनामी आ जाएगी. तब भी हम लोग नहीं डरेंगे. आप नेताओं ने कहा कि जल्द ही गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी. गठबंधन की पूरी बातचीत हो चुकी है. अंतिम निर्णय जल्द ही आपके सामने होगा.

ये भी पढ़ें : पानी के बढ़े बिलों के मुद्दे पर AAP को मिला कांग्रेस का साथ, सर्वदलीय बैठक का BJP ने किया बहिष्कार

Last Updated :Feb 23, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.