ETV Bharat / state

दिल्ली में आप और कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, बीजेपी नेता ने कही ये बात - aap and congress leaders join bjp

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 5:24 PM IST

aap and congress leaders join bjp
aap and congress leaders join bjp

AAP and congress leaders join bjp: दिल्ली में गुरुवार को आप व कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से सभी प्रभावित हो रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. इस मौके पर पूर्व महापौर आरती मेहरा ने कहा कि देश में मोदी सरकार की नीतियों से लगातार आम जनता के अलावा अन्य पार्टियों के नेता भी प्रभावित हो रहे हैं. दिल्ली में ऐसे लोगों की लंबी कतार है, जो भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं.

इस दौरान पूर्व महापौर आरती मेहरा, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी डॉ. अनिल गुप्ता एवं निगम पार्षद संदीप कपूर उपस्थित रहे. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि आज देश की कई राजनीतिक पार्टियां हैं, जो वायदें कुछ और करती है और उनकी जमीनी हकीकत कुछ और है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एकलौती ऐसी पार्टी है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रही है और देश की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल को सीएम पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं, हाईकोर्ट के फैसले पर बोले सचदेवा

भाजपा प्रदेश कार्यालय में संजय अग्रवाल 2012-17 के नॉमिनेटेड कॉउंसलर नरेन्द्र जैन, बपरौला से निर्दलीय निगम चुनाव लड़ने वाले रविन्द्र फोगाट, समाजिक कार्यकर्ता डिम्पल खन्ना और लवकेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी अपने 200 से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. बता दें कि इससे पहले भी आप व कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने डीडीए को यमुना के जलग्रहण क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश, साथ ही कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.