ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया दिल्ली की जनता का अपमान - Aam Aadmi Party protest

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 6:36 PM IST

झालावाड़ में आम आदमा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

झालावाड़. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के विरोध में झालावाड़ में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. आप पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव की अगुआई में अपनी मांगों को लेकर मिनी सचिवालय पहुंचे . आप पार्टी के नेताओं ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जबरन फंसाया जा रहा है, अगर उनको जल्द नहीं छोड़ा गया, तो आम आदमी पार्टी आंदोलन शुरू करेगी.

आम आदमा पार्टी के जिलाध्याक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि देश में पहली बार आचार संहिता लगने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को असंवैधानिक तरीके से केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी ने गिरफ्तार किया है. यह दिल्ली की जनता के मत और समर्थन का अपमान है. देश की तानाशाही मोदी सरकार, कट्टर ईमानदार पार्टी और उसके ईमानदार नेताओं और उनके जनहितार्थ किए कार्यों से बुरी तरह घबराई और बौखलाई हुई है. इसीलिए रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर जन भावनाओं को दरकिनार करते हुए ईडी के माध्यम से कुचलने का निरंतर प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें-कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने खुद रखी दलील, जज ने टोका..., ED पर उठाए सवाल, और क्या क्या हुआ पढ़ें - Arvind Kejriwal Presented Arguments

बीजेपी पर आरोप : जिलाध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि केजरीवाल सरकार के वर्ल्ड क्लास स्कूल, हॉस्पिटल, बिजली, पानी और अन्य जन हितार्थ बुनियादी सुविधाओं ने बीजेपी के नेताओं का दिन का चैन और रात की नींदे उड़ा रखी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक-एक कर सभी भ्रष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर उन्हें ईमानदार होने का सर्टिफिकेट बांट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश तानाशाही की ओर बढ़ चुका है, अगर इसे समय रहते नहीं रोका तो देश का जनतंत्र खत्म हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.