ETV Bharat / state

गौतम गंभीर के रिटायरमेंट पर AAP का बड़ा हमला, कहा- जमीन वालों से पाला पड़ा, इसलिए हवा वाले भाग गए

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 4:04 PM IST

गौतम गंभीर के इस्तीफे पर AAP का बड़ा हमला
गौतम गंभीर के इस्तीफे पर AAP का बड़ा हमला

Mp Gautam Gambhir Retirement: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की सात सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चल ही रहा था कि दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने अचानक राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास ले लिया. इसपर आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी और पूर्वी दिल्ली से इस बार इंडिया गठबंधन के सांसद प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने भाजपा और गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाती है, जो जीतने के बाद लोगों के बीच में दिखाई ही नहीं देते हैं. गौतम गंभीर ने लिए आईपीएल में कमेंट्री करने का समय था लेकिन लोगों की समस्याओं पर काम करने का समय नहीं था. भाजपा ने गौतम गंभीर का टिकट काट दिया है. ऐसे में उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया.

मंत्री आतिशी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि वह राजनीतिक जीवन से सन्यास लेना चाहते हैं. इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर का टिकट काट रही है. भाजपा का यह ट्रेंड बन गया है कि किसी को भी उम्मीदवार बना देती है. उनकी योग्यता नहीं देखती. उसके काम करने का तरीका नहीं देखती है. पिछले पांच सालों में गौतम गंभीर लोगों के बीच दिखाई नहीं दिए.

आतिशी का बीजेपी सांसदों से सवाल: आतिशी ने बीजेपी सांसदों से सवाल किया और पूछा कि सातों सांसदों ने दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए क्या किया. पिछले पांच साल से दिल्ली के लोग जब संघर्ष कर रहे थे तो ये सांसद कहां थे. जब देश के संसद में दिल्ली की चुनी हुई सरकार के हक छीन लिए गए तो ये सांसद कहां थे. जब अस्पताल के दवाएं, डाक्टरों का वेतन रोक दिए गए. अस्पतालों से डाटा एंट्री ऑपरेटर हटा दिए गए. जल बोर्ड के पैसे रोक दिए गए. पेंशन रोक दी जा रही थी तो ये सांसद कहां थे. तब ये केंद्र सरकार की गोद में बैठे थे. ये दिल्ली वालों की परेशानियों पर हंस रहे थे.

बीजेपी सांसद सांसद धोखा देकर भाग गए: पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने कहा कि एक और भारतीय जनता पार्टी के सांसद पूर्वी दिल्ली के लोगों से छल करके भाग गए. भाजपा ने 2014 में महेश गिरी को सांसद का चुनाव लड़ाया था. जीत के बाद वह कभी भी क्षेत्र में नहीं दिखाई दिए. भाजपा का ट्रेंड है हर बार नए चेहरे पर चुनाव लड़ते हैं. 2019 में गौतम गंभीर को टिकट दिया. वह सेलीब्रेटी थे लोगों ने उन्हें जिताकर भेजा. कुलदीप कुमार ने कहा कि मेरा चैलेंज है कि 2019 में जीत के बाद गौतम गंभीर एक भी जगह दिखे हों.

गौतम गंभीर को जमीन वालों से पाला पड़ा: कुलदीप कुमार ने कहा कि अब की बार गौतम गंभीर को जमीन वालों से पाला पड़ा था. इसलिए हवा वाले उड़कर भाग गए. हम केजरीवाल के सिपाही हैं. काम के दम पर वोट मांगते हैं. जब दिल्ली वालों का अधिकारी छीना जा रहा था तो सांसद मौन बैठे थे. आज कहना चाहता हूं कि आप लोगों ने पिछले 10 साल में भाजपा कि लिए जितने गड्ढे खोदे हैं. भाजपा उसी गड्ढे में दफन होने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में कुछ सेलीब्रीटियों को फिर से चुनाव में उतार सकती है. अक्षय कुमार का भी नाम चर्चा में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.