ETV Bharat / state

केजरीवाल के समर्थन में AAP नेता बदलेंगे अपना डीपी, पार्टी ने शुरू किया "केजरीवाल" डीपी अभियान - Kejriwal DP Campaign started

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 5:19 PM IST

Kejriwal DP Campaign started: आम आदमी पार्टी ने होली के दिन मोदी का सबसे बड़ा डर "केजरीवाल" डीपी अभियान का आगाज कर दिया. पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ता व समर्थकों ने इस डीपी को लगाना शुरू कर दिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से अपनी प्रोफाइल पर अरविंद केजरीवाल की डीपी लगाने का अभियान शुरू किया गया. इस डीपी में अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. डीपी पर लिखा गया है मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल. आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों ने इस डीपी को लगाना शुरू कर दिया है.

होली के दिन आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा लिया. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि जिस तरीके से कंस और रावण का अंत हुआ उस तरीके से उनका कोई अंत कर सकता है तो वह केजरीवाल हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में प्रचार का संकट! मंथन जारी

पिछले 2 साल से जिस शराब नीति घोटाले के आप की जांच हो रही है उसमें अभी तक एक भी रुपये का मनी ट्रेल नहीं मिला है. जबकि शराब कारोबारी द्वारा खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड भारतीय जनता पार्टी के पास आए. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार कराया गया, जिससे वे प्रचार ना कर सकें.

आतिशी ने कहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज सोशल मीडिया पर डीपी लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपनी डीपी की जगह अरविंद केजरीवाल की डीपी लगाने की अपील की. आम आदमी पार्टी की ओर से डीपी की फोटो भी जारी किया गया है. इसमें अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया है.

इस डीपी पर मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल लिखा है. https://indiawithkejriwal.com पर जाकर लोग इस डीपी को डाउनलोड कर सकते हैं. आतिशी ने कहा कि डीपी लगाकर लोग यह संदेश दें कि यह लड़ाई सिर्फ अरविंद केजरीवाल की नहीं है बल्कि देश और लोकतंत्र बचाने की है.

ये भी पढ़ें: दूसरी बार होली पर आम आदमी पार्टी की खुशियां पड़ी फीकी, पार्टी में छाई मायूसी


Last Updated :Mar 25, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.