ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने लक्ष्‍मी नगर और पटेल नगर व‍िधानसभा संगठन को क‍िया भंग, जानें क्यों - AAP Laxmi Nagar Unit Dissolved

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 10:37 PM IST

आम आदमी पार्टी ने लक्ष्‍मी नगर व‍िधानसभा और पटेल नगर व‍िधानसभा के संगठन को भंग कर द‍िया है. AAP के द‍िल्‍ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, स्‍टेट वाइस प्रेसिडेंट द‍िलीप पांडे और राष्‍ट्रीय महासच‍िव (संगठन) संदीप पाठक ने इसकी घोषणा की है.

आम आदमी पार्टी ने लक्ष्‍मी नगर और पटेल नगर व‍िधानसभा संगठन को क‍िया भंग
आम आदमी पार्टी ने लक्ष्‍मी नगर और पटेल नगर व‍िधानसभा संगठन को क‍िया भंग (Etv Bharat फाइल फोटो)

नई द‍िल्‍ली: ईस्‍ट द‍िल्‍ली सीट से आम आदमी पार्टी ने कोंडली से व‍िधायक कुलदीप कुमार को ट‍िकट द‍िया है. कुलदीप को इंड‍िया गठबंधन के प्रत्‍याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारने के बाद से इस सीट पर बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी के भी कई नेता नाराज चल रहे हैं. इस बीच AAP ने लक्ष्‍मी नगर के साथ-साथ पटेल नगर व‍िधानसभा के संगठन को अगली घोषणा होने तक भंग करने का आध‍िकारिक ऐलान कर द‍िया है.

आम आदमी पार्टी के द‍िल्‍ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, स्‍टेट वाइस प्रेसिडेंट द‍िलीप पांडे और राष्‍ट्रीय महासच‍िव (संगठन) संदीप पाठक द्वारा हस्‍ताक्षर‍ित घोषणा की गई है. इस बाबत पत्र जारी कर पूरे संगठन को अगली घोषणा होने तक भंग कर द‍िया गया है.

दरअसल, लक्ष्‍मी नगर व‍िधानसभा सीट से पूर्व विधायक नितिन त्यागी प‍िछले कई द‍िनों से 'एक्‍स' पर वीड‍ियो पोस्‍ट के जर‍िए केजरीवाल पर हमला बोल रहे. पहला वीड‍ियो उनकी तरफ से द‍िल्‍ली की मह‍िलाओं को दी जाने वाली 1000 रुपये की राश‍ि के नाम पर भरवाए जा रहे फॉर्म का व‍िरोध करने का डाला गया. उन्‍होंने आरोप लगाया था क‍ि वह इस झूठे प्रचार का हिस्सा नहीं बनेंगे. उसी पर संज्ञान लेते हुए भारत के न‍िर्वाचन आयोग की ओर से द‍िल्ली पुलिस को पत्र ल‍िखकर इस पर एक्‍शन लेने के आदेश भी द‍िए गए हैं.

इसके बाद, आज न‍ित‍िन त्‍यागी की ओर से एक ओर पोस्‍ट क‍िया गया ज‍िसमें स्‍वाति मालीवाल की घटना को लेकर ज‍िक्र‍ क‍िया गया है. उन्‍होंने सोशल 'एक्‍स' पर वीड‍ियो पोस्‍ट शेयर करते हुए ल‍िखा- शायद अब किसी में हिम्मत नहीं बची स्‍वात‍ि मालीवाल के लिए आवाज उठाए? कोई भी स्‍वात‍ि मालीवाल के साथ पार्टी की तरफ से साथ खड़ा होने की बात नहीं कह रहा है. जब स्‍वाती के साथ ऐसा हो सकता है तो फ‍िर आम लोगों के साथ क्‍या. न‍ित‍िन त्‍यागी की इस ताजा वीड‍ियो के बाद अब आम आदमी पार्टी की ओर से एक्‍शन ल‍िया गया है. पार्टी ने लक्ष्‍मी नगर व‍िधानसभा के संगठन को भंग कर द‍िया है.

पटेल नगर व‍िधानसभा यून‍िट भी भंग: पटेल नगर व‍िधानसभा की यून‍िट को भी देर रात्र‍ि में भंग करने की घोषणा की गई है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के व‍िधायक राजकुमार आनंद भी बगावती तेवर अपनाते हुए नई द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से बीएसपी की ट‍िकट पर चुनाव लड़ रहे है. वह चुनाव लड़ने से पहले ही अपने मंत्री पद से भी इस्‍तीफा दे चुके हैं. हालांकि, अभी उनके इस्‍तीफे को स्‍वीकार क‍िए जाने को लेकर कोई पुष्‍ट‍ि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: संजय सिंह के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- केजरीवाल को बिभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.