ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने भाजपा से पूछे सात सवाल, 10 साल कहां थे सातों सांसद ?

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 18, 2024, 7:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

AAP targeted BJP: आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उससे सात सवाल पूछे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा दिल्ली वाले जब विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान थे तो पिछले 10 साल के दौरान भाजपा के सातों सांसद कहां थे ?

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विकास की बात की. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर जब दिल्ली की जनता परेशान थी तो पिछले 10 साल से भाजपा के सातों सांसद कहां थे ? भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता को बेवकूफ समझती है.

सोमवार शाम प्रेस वार्ता के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 100 दिन में चांद को जमीन पर लाने की बात कर रही है. लेकिन पिछले 10 साल में उनके सांसदों ने क्या किया यह नहीं बता रही है. पिछले 10 साल में दिल्ली की जनता ने कई प्रमुख समस्याओं को झेला, उस दौरान भारतीय जनता पार्टी के चुने गए सांसद लोगों के बीच से नदारद रहे.

इस पर सौरभ भारद्वाज ने भाजपा को घेरा. उन्होंने दिल्ली में हजारों दुकानें सील करने, कॉलोनी पर बुलडोजर चलाने, बढ़ते अपराध, हरियाणा द्वारा गर्मी में पानी रोकने समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा सांसदों द्वारा जनता की मदद न करने पर सवाल खड़े किए. सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से सात सवाल पूछे.

AAP ने भाजपा से पूछे ये सात सवाल :

  1. दिल्ली में 2017- 18 में हजारों दुकानें सील कर दी गईं. लेकिन एमसीडी व डीडीए ने लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया. भाजपा के सांसदों ने क्या किया ?
  2. दिल्ली में पिछले कुछ सालों से गरीब लोगों को उजाड़ने का काम चल रहा है. डीडीए, एलएनडीओ, रेलवे, एएसआई ने डेढ़ साल में 3 लाख लोगों को बेघर किया. हमारे विधायक बुलडोजर रोकने के लिए लड़े, लेकिन बीजेपी सांसद कहां थे?
  3. भाजपा की ओर से ट्रैफिक को सुधारने की बात कही जा रही है. पिछले 10 साल में क्यों नहीं सुधारा गया.
  4. दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं कर पा रही है. रेप, मर्डर, ड्रग तस्करी, स्नैचिंग, वाहन चोरी हो रही हैं. पुलिस व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या किया गया ?
  5. दिल्ली में कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी थी तो क्या दिल्ली के सांसद दिल्ली के लोगों के लिए केंद्र से ऑक्सीजन लेकर आये? जब दिल्ली वाले मर रहे थे तो सांसद कहां थे? केंद्र सरकार दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन दे रही थी तो दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की मांग क्यों नहीं की?
  6. गर्मी बढ़ती है तो हरियाणा दिल्ली का पानी रोक देता है. पानी के अंदर अमोनिया की मात्रा बढ़ा दी जाती है. दिल्ली के सांसदों ने हरियाणा क्यों हरियाणा सरकार से बात नहीं की ? या संसद में समस्या को उठाया हो?
  7. हथिनी कुंड पर हरियाणा सरकार ने पानी को डायवर्ट किया. जिससे दिल्ली में बाढ़ आ गई. क्या किया भाजपा के सातों सांसदों ने. उन्होंने हरियाणा सरकार से क्यों बात नहीं की?

ये भी पढ़ें: केजरीवाल को मिले नोटिस पर गोपाल राय बोले- कानून में विश्वास है तो फैसले का इंतजार करे BJP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.