ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रही युवती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - Young woman died in accident

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 3:49 PM IST

बूंदी के रजलावता के पास शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही युवती को राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

Young girl died in accident
युवती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर (ETV Bharat Bundi)

बूंदी. जिले के रजलावता के पास शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रही 17 वर्षीय युवती को राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर फोर्ट, नैनवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय नैनवां पहुंचाया. जहां पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया. पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस को रिपोर्ट सौंपी. पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया.

मृतका के पिता मोती शंकर नागर ने बताया कि पुत्री लक्ष्मी नागर उम्र 17 वर्ष 14 मई को रजलावता में किसी शादी समारोह में शिरकत करने गई थी. वापस लौटते समय वह रोड के साइड में खड़ी थी. तभी अचानक अज्ञात वाहन चालक ने बालिका को टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद ज्योति के पिता मोती शंकर नगर भी मौके पर पहुंचे और युवती की शिनाख्त की.

पढ़ें: काल बनकर आई बस, दपंती को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे थे - Road Accident In Alwar

नगर फोर्ट पुलिस थाना अधिकारी दिलीप सहल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी कचरावता के पास सड़क पर मंगलवार रात्रि को दुर्घटना की जानकारी मिली. जिसमें युवती लक्ष्मी नागर की मौत हो गई. शव को नैनवां उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां पिता की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.