ETV Bharat / state

शादी समारोह में आए 20 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां - heart attack at wedding

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 4:59 PM IST

बूंदी में आयोजित एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में आए एक युवक की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है. 20 वर्षीय युवक रिसॉर्ट में सुबह नहाते समय चक्कर खाकर गिर गया था. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

युवक की हार्ट अटैक से मौत
युवक की हार्ट अटैक से मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

बूंदी. जिले में आयोजित एक शादी समारोह में आए एक युवक की मौत से शादी की खुसियां मातम में बदल गईं. बूंदी शहर के आर एन हेरिटेज रिसॉर्ट में आयोजित राठौर-तेली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में गुरुवार सुबह उस समय मातम पसर गया, जब एक 20 वर्षीय युवक नहाते समय चक्कर खाकर गिर गया और उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति के नंदकिशोर जेतवाल ने बताया आनन-फानन में परिजन युवक को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने युवक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें-मातम में बदली खुशियां, आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी सहित तीन की मौत - Three Died Due To Lightning

परिजन शव लेकर मध्य प्रदेश रवाना : सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति के नंदकिशोर जेतवाल ने बताया कि झरनिया (माचलगढ़) जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश निवासी बबलू राठौर (20) समाज के हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने परिवारजन की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ बूंदी आया था. यहां आर एन हेरिटेज रिसॉर्ट में सुबह नहाते समय युवक चक्कर खाकर गिर गया. परिजन युवक को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई. डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई है. इसके बाद परिजन शव लेकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.