ETV Bharat / state

नोएडा की पारस टिएरा सोसाइटी में आउट ऑफ कंट्रोल हुई लिफ्ट, छत में जा घुसी, 3 लोगों के घायल होने की ख़बर - Lift Accident in Noida Society

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 10:31 AM IST

Updated : May 13, 2024, 11:19 AM IST

Lift Accident in Noida Society: नोएडा की पारस टिएरा नाम की सोसाइटी में लिफ्ट के ब्रेक फेल होने से लिफ्ट आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और 25वीं मंजिल पर पहुंचकर सबसे ऊपरी मंज़िल की छत को तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन लोगों को चोट आई हैं.

नोएडा के पारस टिएरा सोसाइटी में बड़ा लिफ्ट हादसा
नोएडा के पारस टिएरा सोसाइटी में बड़ा लिफ्ट हादसा (Source: ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की हाई राइज सोसायटी में अक्सर हादसों की खबरें सामने आती रहती है. कभी आग तो कभी सुरक्षा मानकों में लापरवाही की खबरें आम है. लेकिन इस बार सेक्टर 134 की पारस टिएरा सोसाइटी में में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां टावर-5 की चौथी मंजिल पर लिफ्ट खराब हो गई. जब निवासी लिफ्ट से बाहर निकलने लगे, तभी अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए और वह तेजी से ऊपर उठने लगी. घटना में लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई. लिफ्ट ने सबसे ऊपरी मंज़िल की छत को तोड़ दिया. सोसायटी के निवासियों का कहना है कि लिफ्ट में मौजूद तीन लोग घायल हुए हैं .

नोएडा की पारस टिएरा सोसाइटी में आउट ऑफ कंट्रोल हुई लिफ्ट (Source: ETV Bharat Reporter)
घटना के बाद सोसायटी के निवासियों में दहशत का माहौल है. पिछले साल अगस्त में हुए लिफ्ट हादसे में केबल टूटने से 70 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गई.

सोसायटी के निवासियों के अनुसार, टावर-5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हो गई थी. जब निवासी लिफ्ट से बाहर निकलने लगे, तभी अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए और वह तेजी से ऊपर उठने लगी. घटना में लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई.

इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सोसायटी के अन्य निवासी भी इकट्ठा हो गए. टावर की दोनों लिफ्टों को बंद कर दिया गया है और निवासियों को सीढ़ियों का इस्तेमाल करने को कहा गया है.

हादसे की सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है ''कि तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट झटके से नीचे आकर ऊपर चली गई थी. लिफ्ट में सवार सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. कोई घायल या हताहत नहीं है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.''

सोसाइटी के निवासियों का कहना
सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि लिफ्ट की नियमित रखरखाव और देखभाल न करने की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं. पारस टिएरा सोसायटी का रखरखाव करने वाले अधिकारियों का कहना है कि ''इस घटना के बाद आर्किटेक्ट्स और सोसाइटी का निर्माण करने वालों से घटना की जांच की मांग करेंगे. निवासियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे ताकि इस तरह की घटना भविष्य में न हो."

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और तीन अस्पतालों को उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पार्षदों के साथ करेंगे महत्वपूर्ण बैठक, कल विधायकों से मिले थे

Last Updated : May 13, 2024, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.