ETV Bharat / state

उदयपुर में बना त्रिकुट पर्वत की तर्ज पर मां वैष्णोदेवी का भव्य मंदिर, 3 मार्च को होगा लोकार्पण

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 6:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जम्मू स्थित कटरा की तर्ज पर मां वैष्णो देवी का मंदिर बनाया गया है. नाथद्वारा रोड पर निर्मित इस मंदिर में वैष्णो देवी मंदिर का पूरा अनुभव मिलेगा. मंदिर में मां के दर्शन पिंडी के रूप में होंगे.

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर अरावली की पहाड़ियों के बीच कटरा की तर्ज पर मां वैष्णो देवी का भव्य मंदिर बन कर तैयार है. उदयपुर से 17 किमी दूर उदयपुर नाथद्वारा रोड पर पहाड़ी पर निर्मित यह मंदिर मां वैष्णो देवी का राजस्थान का सबसे बड़ा मंदिर है. सवा चार लाख फीट परिसर में सवा तीन लाख फीट में मंदिर का निर्माण किया गया है. साथ ही एक लाख फीट परिसर में पार्किंग बनाया गया है. इस मंदिर का लोकार्पण 3 मार्च को होगा. श्री मीरा किशन दरबार ट्रस्ट की ओर से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया है. ट्रस्ट के सुनील खत्री ने बताया की राज्य में यह पहला ऐसा मंदिर होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर का पूरा स्वरूप नजर आएगा. इस मंदिर में श्रद्धालुओं को पिंडी रूप में मां के दर्शन होंगे.

मंदिर का लोकार्पण 3 मार्च को : सुनील खत्री ने बताया कि मंदिर का लोकार्पण 3 मार्च को होगा. उससे पहले शहर में ज्योत यात्रा निकाली जाएगी. ये यात्रा 3 मार्च को सुबह 10 बजे जगदीश मंदिर से प्रारंभ होकर हाथीपोल चेतक, फतेहपुरा होते हुए मंदिर तक पहुंचेगी. ज्योत यात्रा में कटरा से मां की लाई हुई ज्योत के दर्शन होंगे, जो मंदिर में स्थापित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-ॐ आकार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज, बनने में लगे 30 साल

311 फीट लंबी गुफा : जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर की तरह इस मंदिर में भी दो गुफाओं का निर्माण हुआ है. युवाओं के लिए 311 फीट लंबी गुफ़ा और बुजुर्गों के लिए 251 फीट लंबी गुफ़ा बनाई गई है. जिस तरह मां वैष्णो देवी में कटरा से चलकर श्रद्धालुओं को दर्शनी ड्यौड़ी के दर्शन होते हैं. उसी तरह इस मंदिर में भी श्रद्धालुओं को बाण गंगा, गर्भ जून, हाथी मत्था, सांझी छत से होते त्रिकुट पर्वत में प्रवेश होने का अनुभव मिलेगा. यहां 51 फीट ऊंचा त्रिशूल और भैरू नाथ का मंदिर भी बनाया गया है. साथ ही मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग और नौ देवियों की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है. मंदिर में कुल 21 भव्य मूर्तियां स्थापित की गई हैं.

बाहर से आए कारीगर : माता वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण कई वर्षों में पूरा हुआ. इस भव्य मंदिर का निर्माण करने के लिए बंगाल, इंदौर, जयपुर से विशेष कारीगर आए थे. उन्होंने सफेद पत्थर पर मूर्तियों को तराशा. इन कारीगरों ने पूरे मंदिर में अपनी कला की अमिट छाप छोड़ी है. हर रोज मंदिर में खास एलईडी लाइटों की व्यवस्था की गई है. ये लाइटें आरती के समय विशेष रोशनी बिखेरेंगी.

इसे भी पढ़ें-जानिए गुलाबी शहर में 285 साल पुराने कल्कि मंदिर का इतिहास, ये है मान्यता

हकीकत में बदला सपना : भक्त प्रतापराय चुग ने बताया की उदयपुर के श्री राम किशन दरबार ट्रस्ट ने माता वैष्णो देवी के भव्य मंदिर बनाने का सपना संजोया था. वजह साफ थी कि जो लोग जम्मू जाकर मां वैष्णो देवी के दर्शन न कर पाएं उन्हें उदयपुर में ही मां के दर्शन करवाए जाएं. भक्त हरीश राजानी ने बताया की मंदिर में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक मां का भंडारा प्रसाद के रूप में चलेगा. एक बार में हजारों लोगों का खाना बन सके, ऐसी भव्य प्राकृतिक रसोई का निर्माण किया गया है.

फिल्म दिखाई जाएगी : मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को हेमा मालिनी अभिनीत मां वैष्णो देवी की फिल्म नि:शुल्क दिखाई जाएगी. इसके लिए दो बड़े 7D सिनेमाघरों का निर्माण किया गया है. साथ ही परिसर में ध्यान केंद्र, वाचनालय, गौशाला का भी निर्माण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.