ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर दुकानों और मकानों में करते थे चोरी - interstate gang 6 person arrested

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 10:40 AM IST

अंतरराज्यीय गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार
अंतरराज्यीय गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार

6 miscreants of interstate gang arrested : दिल्ली से सटे नोएडा के पास डीएस तिराहे के पास से फेज तीन पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नौ स्मार्टफोन, 30 कीपैड फोन, तीन एलईडी और एक इंडक्शन चूल्हा सहित अन्य सामान बरामद किया है.साथ ही कार और दो बाइक भी कब्जे में लिया है.

अंतरराज्यीय गिरोह के 6 बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : रविवार को डीएस तिराहे के पास से फेज तीन पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश बंद दुकानों और मकानों में रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नौ स्मार्टफोन, 30 कीपैड फोन, तीन एलईडी और एक इंडक्शन चूल्हा सहित अन्य सामान बरामद किया है. वारदात में इस्तेमाल होने वाली कार और दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

चोरी के सामान बेचने जाते समय हुई गिरफ्तारी
एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि फेज तीन पुलिस की टीम थाना प्रभारी की अगुवाई में क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेकी कर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य चोरी के सामान को बेचने जा रहे हैं. इसके बाद मुखबिर के बताए ठिकाने पर पहुंचकर पुलिस ने गिरोह के छह बदमाशों को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बिहार के मोतिहारी निवासी कमरुद्दीन, हरदोई निवासी शावेज खान, गाजियाबाद निवासी शादाब उर्फ इंतजार, हमीरपुर निवासी धीरेंद्र सिंह, बस्ती निवासी विजय और मैनपुरी निवासी अमन बताया. सभी आरोपी वर्तमान में छिजारसी और गढ़ी चौखंडी सहित अन्य जगहों पर रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

मोबाइल की दुकान में की थी चोरी

गिरफ्त में आए सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास है. अलग-अलग थानों में कमरूद्धीन के खिलाफ नौ, धीरेन्द्र सिंह के खिलाफ पांच, शावेज खान,शादाब और विजय के खिलाफ दो-दो मुक़दमे दर्ज हैं. गिरफ्त में आए आरोपियों में के कई पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. फेज तीन थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों गिरोह के सदस्यों ने गढ़ी चौखंडी स्थित मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दुकान के अंदर रखी करीब 50 मोबाइल चोरी कर आरोपी फरार हो गए थे.

छह साल से कर रहे हैं वारदात

दुकान के मालिक ने इसकी शिकायत फेज तीन पुलिस से की थी. दुकान के आसपास की पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली जो सामने आया कि वारदात के पहले आरोपियों ने बाइक से घूमकर दुकान की रेकी की और रात में मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी के सामान को आरोपी वैगनआर कार में लादकर ले गए थे. कार और बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस को मुकदमा के संबंध में कई अहम जानकारी मिल गई थी. गिरोह में कई अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

गिरफ्त में आया कमरूद्धीन गिरोह का है सरगना
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आया कमरूद्धीन गिरोह का सरगना है. उसने ही अलग-अलग हिस्से से आए लोगों से दोस्ती की और 2018 में चोरी करने के लिए एक गिरोह बनाया. सरगना दिन में वैगनआर कार को बुकिंग पर चलाता है, और इसी बहाने बंद मकानों और दुकानों की रेकी भी कर लेता है. चोरी के सामान को आरोपी दिल्ली सहित नोएडा के अलग-अलग बाजारों में बेचते हैं. चोरी के सामान को बेचने से जो पैसा मिलता था,आरोपी उसे आपस में बांट लेते थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: दो कुख्यात महिला अपराधी गिरफ्तार, लोगों से लिफ्ट लेने के बहाने करती थी लूटपाट

अबतक 30 से अधिक चोरी की वारदात को दिया है अंजाम

चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदारों की भी पुलिस जानकारी कर रही है. उनको भी पुलिस इस मामले में आरोपी बना सकती है. सभी आरोपी आठवीं से दसवीं तक ही पढ़े हैं. अनुमान के मुताबिक आरोपी अबतक 30 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. कार और बाइक चोरी की है या नहीं पुलिस इसकी भी जानकारी एकत्र कर रही है.

ये भी पढ़ें : यमुनापार के तीन ज‍िलों में कुख्‍यात वाहन चोर ने मचा रखा था आतंक, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.