ETV Bharat / state

अज्ञात बीमारी से तीन दिन में 6 पशुओं की मौत, जांच में जुटी पशु विभाग की टीम - unknown disease in cattle

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 3:27 PM IST

धौलपुर के राजाखेड़ा उपखंड के नादोली गांव में तीन दिन से पशुओं की मौत हो रही है. अब तक 6 पशु मर चुके हैं. अब पशु चिकित्सा विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

6 cattle died in three days
अज्ञात बीमारी से तीन दिन में 6 पशुओं की मौत

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के नादोली गांव में तीन दिनों में 6 पशुओं की मौत से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब पशु विभाग की टीम गांव में पहुंचकर जांच में जुट गई है. मामले को लेकर गांव नादोली निवासी महेश गिरि ने बताया कि विगत तीन दिनों से किसी अज्ञात बीमारी से उसकी चार भैंसों सहित उसके भाई की दो भैंसों की अब तक मौत हो चुकी है. पशु चिकित्सक दिनेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम: पीड़ित पशुपालक महेश गिरि ने बताया कि पशुओं में फैली अज्ञात बीमारी को लेकर करीब तीन दिन पहले ही पशु विभाग को सूचना दे दी गई थी. लेकिन सूचना के बाद भी सम्बंधित विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. आज रविवार को अज्ञात बीमारी की चपेट में आए एक गंभीर रूप से बीमार पशु को उसके पालक इलाज के लिए मथुरा लेकर गए हैं. पशुपालक ने आरोप लगाया कि अगर समय पर पशुओं को इलाज मिल जाता, तो शायद पशुओं की जान बच सकती थी.

6 cattle died in three days
अज्ञात बीमारी से तीन दिन में 6 पशुओं की मौत

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में 65 भेड़-बकरियों की हुई मौत, 10 पर मिले चोट के निशान

जांच में जुटी पशु चिकित्सा विभाग की टीम: पशु चिकित्सा विभाग की टीम रविवार सुबह गांव में पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. जब इस मामले में पशु चिकित्सक दिनेश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में अज्ञात बीमारी से तीन पढ़िया और तीन भैंसों की मौत हुई है. पशुओं की मौत किस कारण से हुई है, इसको लेकर टीम गांव में पहुंच कर पशुओं की मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है और अन्य पशुओं को इलाज मुहैया कराया जा रहा है. इसी के साथ धौलपुर से भी टीम बुलाई गई है. पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.