ETV Bharat / state

महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन का 40वां वार्षिक विद्यार्थी समारोह: डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने 65 प्रतिभाओं का किया सम्मान

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 8:41 PM IST

उदयपुर के सिटी पैलेस के ऐतिहासिक जनाना महल के लक्ष्मी चौक में महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन का 40वां वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में फाउंडेशन के ट्रस्टी पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने 65 होनहार प्रतिभागियों को सम्मानित किए.

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने 65 प्रतिभाओं का किया सम्मान
डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने 65 प्रतिभाओं का किया सम्मान

उदयपुर. सिटी पैलेस के ऐतिहासिक जनाना महल के लक्ष्मी चौक में रविवार को महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन का 40वां वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह हुआ. फाउंडेशन के ट्रस्टी पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने होनहार प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए.

सिटी पेलेस के ऐतिहासिक जनाना महल के लक्ष्मी चौक में महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन का 40वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह का फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगनाथजी एवं फाउंडेशन के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड़ को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया और समारोह का विधिवत शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी को टिकट मिलने पर समर्थकों में खुशी, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

प्रभु श्री एकलिंगनाथ जी की प्रार्थना के पश्चात् महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी. फाउण्डेशन के ट्रस्टी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सम्मान ग्रहण करने के लिए मंच संचालक ने भामाशाह सम्मान के 11, महाराणा राज सिंह सम्मान के 15 तथा महाराणा फतह सिंह सम्मान के 39 विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया, जिन्हें मेवाड़ ने सम्मान के तहत प्रमाण-पत्र, सम्मान राशि का चेक एवं मेडल प्रदान किया. इस वर्ष महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन के 40वें सम्मान समारोह में महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर की छात्रा मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया और सम्मानित विद्यार्थियों को शिक्षा, खेलकूद व अन्य विषयों में अर्जित विशेष उपलब्धियों के लिए फाउंडेशन की ओर से शुभकामनाएं प्रदान की. डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सम्मानित होकर विधार्थी काफी प्रफुल्लित नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.