ETV Bharat / state

पकड़े गये फतेहाबाद शहर में उत्पात मचाने वाले बंदर, लोगों ने ली राहत की सांस

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 3:35 PM IST

33 monkeys caught: फतेहाबाद के लोगों को बंदरों के उत्पात से अब राहत मिल सकती है. मथुरा से आई टीम ने बंदरों को पकड़ा है. पकड़े गये बंदरों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

33 monkeys caught
33 monkeys caught

फतेहाबाद: फतेहाबाद में बंदरों के उत्पात के कारण लोग परेशान थे. बंदर आए दिन लोगों को काट ले रहे थे. खास कर बच्चे और महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद नगर परिषद ने बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से टीम बुलवायी जिसने 33 बंदरों को पकड़ा. बाद में पकड़े गये बंदरों को जंगल में छोड़ दिया गया.

बंदरों से मिली मुक्ति: फतेहाबाद शहर में उत्पात मचाने वाले बंदरों को मथुरा से आई टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली. एक सप्ताह के अभियान के दौरान टीम को 33 बंदरों को पकड़ने में सफलता मिली. पकड़े गये बंदरों को एक पिंजरे में रखा गया था. बाद में इन बंदरों को फिरोजपुर झिरका के जंगलों में छोड़ दिया गया.

बंदर से परेशान थे लोग: फतेहाबाद के शिव चौक सहित आसपास के क्षेत्र में बंदरों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ था. बंदरों का ऐसा आतंक था कि एक महिला बंदरों के हमले के भय से अपने छत से कूद गयी जिससे उसकी दोनों टांगे टूट गयी. इलाज के लिए महिला को हिसार ले जाना पड़ा. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने लगातार धरना प्रदर्शन किया. महिला के घर वाले उसे नगर परिषद कार्यालय में एंबुलेंस पर लेकर पहुंच गए थे, जहां शाम से अगले दिन सुबह तक घायल महिला को कार्यालय में लेकर लोग धरने पर बैठे रहे.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के शिव चौक इलाके में बंदरों का आतंक जारी, हमले के भय से छत से कूदी महिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.