ETV Bharat / state

15-15 हजार के इनामी 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर पथराव करने के मामले में चल रहे थे फरार - 3 absconding criminals arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 9:56 PM IST

3 absconding criminals arrested
इनामी 3 बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने पुलिस पर पथराव कर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़वाने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित था.

धौलपुर. गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस पर पथराव कर बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाने के मामले में फरार चल रहे 15-15 हजार के इनामी तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया जरिए सूचना प्राप्त हुई कि 15-15 हजार के इनामी बदमाश 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी चौकी पूरा, 27 वर्षीय बृजेश गुर्जर पुत्र नरोत्तम गुर्जर निवासी बडापुरा एवं 21 वर्षीय दिलीप गुर्जर पुत्र दीवान सिंह गुर्जर निवासी देवगढ़ जिला मुरैना जीटी रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं.

पढ़ें: कांस्टेबल संजय गुर्जर मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 3 साल से चल रहा था फरार - Constable Sanjay Gurjar Murder Case

सूचना पर थाना हाजा से पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया है. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. तीनों बदमाश सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के धंधे में विगत लंबे समय से सक्रिय रहे हैं. अनुसंधान के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें: दलित दंपती के साथ की मारपीट, छेड़छाड़ का भी लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज - Dalit Couple Assaulted

पुलिस पर किया था पथराव, ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाकर हुए थे फरार: थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया 21 नवंबर, 2022 को स्थानीय पुलिस बजरी माफियाओं के खिलाफ थाना इलाके में वॉटर वर्क चौराहे के पास कार्रवाई करने गई थी. पुलिस ने कार्रवाई कर बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया था. लेकिन बदमाश राजकुमार, बृजेश और दिलीप गुर्जर अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंच गए. आरोपियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर हमला किया था. ट्रैक्टर ट्राली को भी छुड़ाकर ले गए थे. थाना प्रभारी ने बताया तत्कालीन समय पर नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 336, 353, 379 आईपीसी 29/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 41 42 फारेस्ट एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था.

पढ़ें: बूंदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के बाद फरार तीन आरोपियों को 48 घंटे में दबोचा - Murder In Land Dispute

ठिकाने बदलकर पुलिस को कर रहे थे गुमराह: थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस द्वारा 15-15 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. लेकिन आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर लगातार फरार चल रहे थे. गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस को मिली सटीक सूचना पर तीनों आरोपियों को दबोच लिया है. थाना प्रभारी ने बताया वांछित अपराधी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.