ETV Bharat / state

महरौली में 20 साल की लड़की ने की खुदकुशी, कारण पता लगा रही पुलिस - Girl Suicide in Mehrauli

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 10:15 AM IST

Updated : May 13, 2024, 10:36 AM IST

Girl Suicide in Mehrauli: महरौली इलाके में एक 20 वर्षीय लड़की ने सुसाइड कर लिया. जानकारी के मुताबिक इस युवती का शव छत के पंखे से लटका मिला. पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज किये हैं और जांच की जा रही है.

महरौली में युवती का पंखे से लटका मिला शव, पुलिस कर रही घरवालों से पूछताछ
महरौली में युवती का पंखे से लटका मिला शव, पुलिस कर रही घरवालों से पूछताछ (source: ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 20 वर्षीय लड़की ने सीलिंग फैन से लटक कर आत्महत्या कर ली. मामला रविवार का है जब घटना के वक्त 20 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी परिजनों ने जब कमरा खुलवाने के लिए लड़की को आवाज दी तो काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर जब परिजन अंदर घुसे तो लड़की पंखे से लटकी हुई मिली. जिसके बाद दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गई अब इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है.

पूरे मामले की जानकारी दी, दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने. उन्होंने बताया कि कल रविवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस स्टेशन महरौली में फांसी लगाने के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वार्ड नंबर चार महरौली की रहने वाली 20 वर्षीय लड़की सीलिंग फैन से लड़की हुई थी उसे एम्स ले जाया गया, जहां उसे मृत बता दिया गया.

मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किये गये हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. वहीं दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी ने बताया कि अभी तक इस सुसाइड के पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है. कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है. हालांकि सुसाइड के पीछे किसी तरह की आशंका नहीं जताई जा रही. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज फिर आंधी-बारिश के आसार, घर से निकलने से पहले पढ़िए कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें-रोहिणी सेक्टर 22 में तेज रफ्तार कार पलटी, 2 की मौत, तीन घायल; चश्मदीदों ने कहा- इंस्टाग्राम पर बना रहे थे रील

Last Updated : May 13, 2024, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.