ETV Bharat / state

Republic Day पर सम्मानित होंगे 20 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, सूची में आग में से 9 लोगों को बाहर निकालने वाले विनय का नाम भी शामिल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 5:10 PM IST

Republic Day: गाजियाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 20 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वाले लोगों में आग लगी बिल्डिंग में से 9 लोगों को बाहर निकलने वाले फायरमैन विनय राठी का नाम भी शामिल है.

गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा
गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर साल 2023 में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा. पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले 20 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. जिसमें दो एसीपी भी शामिल हैं. अपनी जान पर खेल कर भीषण आग में से नौ लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाने वाले फायरमैन विनय राठी को भी सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2024: कर्तव्य पथ पर आसमान में गरजेंगे वायु सेना के 54 विमान

० रजनीश उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद

रजनीश उपाध्याय ने सर्कल लोनी में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में साल 2023 में कुख्यात माफिया की कुल एक अरब 88 करोड रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत जप्त कराते हुए 35 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कराया था.

० अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त कवि नगर

अभिषेक श्रीवास्तव ने कवि नगर सर्कल में रहते हुए न केवल मुख्यालय पर होने वाली शांति व्यवस्था संबंधी विभिन्न चुनौतियों का सामना किया बल्कि ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से होने वाले धर्मांतरण का भी खुलासा किया.

० राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के रूप में राहुल पाल ने जिले में घटित हुई विभिन्न आग की घटनाओं में घटनास्थल पर पहुंचकर नियंत्रित करने के साथ-साथ कई लोगों की जिंदगी और करोड़ों रुपए की संपत्ति को भी बचाया.

० अब्दुल रहमान सिद्दीकी, निरीक्षक क्राइम ब्रांच

प्रभारी शॉर्ट टीम के पद पर रहते हुए अब्दुल रहमान ने एनसीआर में नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाते हुए 33 अंतरराज्यीय तस्करों से 950 किलो मादक पदार्थ और 70 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद किया. सिद्दीकी ने 24 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

० कृष्ण गोपाल शर्मा, निरीक्षक लीगल सेल

प्रभारी लीगल सेल के रूप में कृष्ण गोपाल शर्मा ने 2023 में गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कल दो अरब 76 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने में अहम भूमिका निभाई.

इनके अलावा नरेश कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक मसूरी, मुकेश कुमार सोलंकी, थाना अध्यक्ष मुरादनगर, नरेंद्र सिंह, प्रभारी स्वत टीम नगर जोन, विनय राठी, फायरमैन फायर स्टेशन लोनी के अलावा रामकिशोर सिंह (उप निरीक्षक, थाना मोदीनगर), रविंद्र कुमार (मुख्य आरक्षी, सर्वेलेंस सेल नगर जोन), संदीप मलिक (मुख्य आरक्षी, क्राइम ब्रांच), भीम सिंह (मुख्य आरक्षी, पुलिस लाइंस), फारुख अहमद (मुख्य आरक्षी, थाना कवि नगर), भूपेंद्र सिंह (मुख्य आरक्षी, थाना मोदीनगर) आशीष कुमार (मुख्य आरक्षी, थाना मोदीनगर), प्रवीण कुमार (मुख्य आरक्षी, गोपनीय कार्यालय पुलिस आयुक्त), विनय राठी (फायरमैन फायर स्टेशन लोनी), अक्षय कुमार (फायरमैन, फायर स्टेशन साहिबाबाद) मोहित कुमार शर्मा (आरक्षी क्राइम ब्रांच), हसरत अली (उर्दू अनुवादक थाना लोनी) को गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इस साल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा सम्मान, जानें किस राज्य को मिले ज्यादा पदक


Last Updated : Jan 25, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.