ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस व अन्य को फॉलो करना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार - 2 arrested for following gangsters

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 11:23 PM IST

उदयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस व अन्य गैंगस्टर्स को फॉलो कर महिमा मंडन करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

2 arrested for following gangsters
दो युवक गिरफ्तार

उदयपुर. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस व अन्य को फॉलो कर उनका महिमा मंडन करना दो युवकों को भारी पड़ गया. इसकी वजह से जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के नला फला देबारी निवासी दीपक पुत्र केशु (22) एवं महेंद्र पुत्र नवल राम (21) को गिरफ्तार कर लिया. थाना पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल को जब्त कर सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो कर उनका महिमामंडन करने एवं हथियारों के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में एसएचओ भरत योगी मय टीम द्वारा अभय कमांड एवं कंट्रोल की सूचना पर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: Bhilwara Crime News: सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट शेयर करना पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार

एसपी गोयल ने बताया कि दोनों युवक गैंगस्टर लॉरेंस व अन्य गैंगस्टर को फॉलो कर अपनी फोटो अपलोड कर आमजन में भय उत्पन्न करने के साथ अपराधियों का महिमा मंडल कर रहे थे. इस पर अभय कमांड की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम ने देबारी टी पॉइंट से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. इनके मोबाइल में उनके सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टिवेट किया गया.

पढ़ें: फर्जी पासपोर्ट मामले में एनआईए टीम पहुंची रोहित गोदारा के घर, परिवार और रिश्तेदारों से की पूछताछ - NIA Team At Home Of Rohit Godara

3 डीजल चोर गिरफ्तार: एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 5 अप्रैल को थाना टीडी क्षेत्र स्थित नवीन पब्लिक स्कूल के संचालक रामलाल द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसकी स्कूल की तीन बसों से अलग-अलग समय में डीजल चोरी किया गया है. 1 अप्रैल की रात भी करीब 300 लीटर डीजल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इसके बाद आरोपी दिनेश पुत्र पेमा जी, प्रेम पुत्र भंवर एवं सुरेश पुत्र खेमा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे रात के समय ये अलग-अलग वाहन लेकर नेशनल हाइवे और सूने मकानों के बाहर खड़े वाहनों से डीजल चोरी किया करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.