ETV Bharat / state

कोटा में दो दिन में अस्पताल पहुंचे 12 शव, प्रशासन ने इस बात से किया इनकार - Unclaimed Bodies In Kota

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 4:01 PM IST

Updated : May 27, 2024, 8:28 PM IST

12 Unclaimed Bodies In Kota, कोटा के दो अस्पतालों में बीते 24 घंटे में 12 लावारिस शव पहुंचे हैं. इनमें से अधिकांश खानाबदोश लोगों के शव हैं, जो सड़क और रेलवे प्लेटफार्म से बरामद हुए हैं. हालांकि, इन शवों को लेकर प्रशासन की ओर से दावा किया है कि इन मौतों के पीछे गर्मी या लू के लक्षण नहीं दिखे हैं.

12 Unclaimed Bodies In Kota
कोटा के अस्पतालों में पहुंचे 12 लावारिस शव (ETV BHARAT KOTA)

जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी (ETV BHARAT KOTA)

कोटा. मेडिकल कॉलेज के दो अस्पतालों में बीते 24 घंटे में 12 लावारिस शवों के पहुंचने का मामला सामने आया है, जिन्हें मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं, इनमें से ज्यादातर खानाबदोशों के शव हैं, जो सड़क और रेलवे प्लेटफार्म से बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन सभी शवों को अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही सभी शवों को अस्पतालों की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है.

अस्पतालों के डाटा के अनुसार 25 मई से सोमवार सुबह तक 12 अज्ञात शव मेडिकल कॉलेज के दोनों अस्पतालों में पहुंचे हैं. इसके अलावा तीन अज्ञात रूप से बेहोशी की हालत में पड़े मिले, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. कोटा एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया कि सामान्य तौर पर गर्मी में 6 से 8 शव औसतन रोज आते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य स्टेशनों से भी शव कोटा लाए गए, जिन्हें जीआरपी थाना पुलिस अस्पताल लेकर आई. हालांकि, किसी की मौत लू या तापघात से होने के लक्षण नहीं दिखे हैं.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश में अगले 48 घंटे पड़ेगी भीषण गर्मी, जानिए आपके क्षेत्र में मौसम का हाल - Severe Heat Wave

डॉक्टर दे रहे ये सलाह : दूसरी तरफ नौतपा के दौरान भीषण गर्मी का दौर जारी है. कोटा संभाग में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं. लू भी बड़े जोर शोर से चल रही है और इसकी चपेट में आने से सैकड़ों की संख्या में लोग सरकारी और निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. डॉक्टर भी लोगों को गर्मी में बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. प्रदेश में पारा 45 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है.

12 से 3 रहेगा मजदूरों के लिए अवकाश : जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने गर्मी को देखते हुए निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों और फैक्ट्री के कामगारों को दोपहर 12 से 3 बजे तक अवकाश पर रखने के निर्देश दिए हैं. अधिकांश फैक्ट्री मालिकों ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. बिना छाया के काम नहीं करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा केशवपुरा, गुमानपुरा, भामाशाह मंडी और रीको एरिया में चार जगहों पर बड़े स्तर पर टेंट लगवाकर छाया का प्रबंध किया जा रहा है. कोचिंग संस्थान की ओर से सड़क पर चलने वाले मजदूरों और राहगीरों के लिए छाछ व लस्सी की भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही जगह-जगह ठंडे पानी की भी व्यवस्था करवाई जा रही है.

24 घंटे में 9 शव : वहीं, सोमवार सुबह करीब 9 बजे जीआरपी थाना पुलिस एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंची, जिसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इससे पहले रविवार को शाम 6 बजे के आसपास भी जीआरपी थाना पुलिस एक 35 वर्षीय पुरुष का शव एमबीएस अस्पताल लेकर आई थी. उसे भी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. जीआरपी की ओर से बताया गया कि मोड़क स्टेशन से मृतक का शव बरामद हुआ था. वहीं, रविवार को गुमानपुरा थाना पुलिस को शाम 6 बजे के करीब एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव छावनी पुलिया पर पड़े होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने उस शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

इधर, शनिवार को रामपुरा कोतवाली क्षेत्र से एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव लावारिस हालात में बरामद हुआ, जिसे एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. साथ ही जीआरपी थाना पुलिस भी एक 68 वर्षीय व्यक्ति का लावारिस शव लेकर एमबीएस मोर्चरी अस्पताल पहुंची थी. इसके अलावा गुमानपुरा थाना पुलिस नासिर नाम के व्यक्ति का शव लेकर एमबीएस अस्पताल आई, जिसे अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - भीषण गर्मी में कैसी हो आपकी डाइट, जानिए एक्सपर्ट से किन बातों का रखें ध्यान - Severe Heat Wave

वहीं, शनिवार को देर रात करीब एक बजे के आसपास रामपुरा कोतवाली थाना पुलिस विक्रम चौक लाडपुरा से 75 वर्षीय मथुरालाल बैरवा का शव लेकर एमबीएस अस्पताल आई, जिसे मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही भीमगंज मंडी थाना पुलिस भी 55 साल के अज्ञात व्यक्ति के शव को लेकर अस्पताल पहुंची, जिसे मोर्चरी में रखवाया गया है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में मंडाना पुलिस ने 70 वर्षीय ट्रक चालक गणपत की लाश को रविवार रात को मोर्चरी में रखवाया है.

25 मई को आई थी दो बॉडी : इससे पहले बीते 25 मई को नयापुरा थाना पुलिस को एक 85 वर्षीय व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में बरामद हुआ था, जिसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इसके अलावा जीआरपी थाना पुलिस को भी केशोरायपाटन स्टेशन से एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसे एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

2 दिन में भर्ती हुए 3 अज्ञात लोग : उद्योग नगर थाना पुलिस ने 26 मई को एमबीएस अस्पताल में एक 65 वर्षीय अज्ञात महिला को भर्ती करवाया. पुलिस को महिला बेहोशी की हालत में मिली थी. वहीं, 25 मई को भी जीआरपी थाना पुलिस द्वारा एक 22 वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. साथ ही इंदिरा गांधी सर्किल से गुमानपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

वहीं, बीते दो दिनों में बरामद लावारिस शवों को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि सभी मौतों के पीछे की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी. चिकित्सकों ने एक भी मौत लू या तापघात से होने की फिलहाल तक पुष्टि नहीं की है. ऐसे में इन मौतों को गर्मी से माना जाना गलत है. यह पुष्टि भी पोस्टमार्टम से ही हो सकेगी. इधर, रोजाना अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार 6 से 8 लोग अज्ञात रूप से पहले से ही आ रहे हैं.

Last Updated : May 27, 2024, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.