ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 फार्मा कंपनियों की 12 दवाइयों के सैंपल फेल, ड्रग्स कंट्रोलर ने उत्पाद लाइसेंस किए निरस्त - Medicine Samples Failed

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 3:46 PM IST

Updated : May 22, 2024, 4:08 PM IST

Medicine Samples Failed केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की जांच में उत्तराखंड की 10 फार्मा कंपनियों की 12 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं. जिसके बाद उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग को पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही संबंधित कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Medicine Samples Failed
खाद्य संरक्षा एंव औषधि प्रशासन (photo- ETV Bharat)

देहरादून: देशभर में पिछले कुछ सालों से नकली दवाओं का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन हर महीने दवाओं का सैंपल लेकर रिपोर्ट जारी कर रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने अप्रैल महीने में तमाम फार्मा कंपनियों की दवाइयों के सैंपल लिए थे. जिसमें से 50 दवाईयां गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई हैं. जिससे केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने इन सभी दवाईयां को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसकी जानकारी केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की वेबसाइट पर अपलोड की गई है. जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, जिन दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, उसमें से 12 दवाइयों की कंपनियां उत्तराखंड में स्थित हैं.

इससे पिछले महीने यानी मार्च में लिए गए दवाओं के सैंपल में उत्तराखंड में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल हुए थे. अप्रैल में उत्तराखंड की 12 दवाओं के सैंपल फेल होने के बाद केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग को पत्र भेजकर अलर्ट जारी किया है. इसके बाद उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने संबंधित कंपनियों के उत्पाद लाइसेंस को निरस्त करते हुए बाजार से वापस मंगा लिया है, ताकि इन दवाओं के इस्तेमाल न हो सके.

किन-किन दवाओं के सेंपल फेल हुए हैं क्लिक कर जानें पूरी डिटेल - CDSCO Report

ड्रग्स कंट्रोलर ताजबर सिंह ने बताया कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन से अलर्ट मिलने के बाद ही इन 12 दवाओं से संबंधित कंपनियों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है. साथ ही जनता इन दवाओं का इस्तेमाल न कर सके, इसलिए संबंधित कंपनियों को इस बाबत निर्देश दिए गए थे कि जिस बैच की दवाओं का सैंपल हुआ है, उन दवाओं को बाजार से वापस मंगा लिया जाए. वहीं, जिन 12 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं. उन दवाओं की फार्मा कंपनियां देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में स्थित हैं.

इन दवाओं के सैंपल हुए फेल

  • मैस्काट हेल्थ सीरीज प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार की किल्नीडीपीन टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  • मैस्काट हेल्थ सीरीज प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार की गैबापेंटिन टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  • एसवीपी लाइफ साइसेंज सेलाकुई, देहरादून के एट्रोपीन सल्फेट इंजेक्शन का सैंपल फेल हुआ है.
  • एसवीपी लाइफ साइसेंज सेलाकुई, देहरादून के मेटोक्लोप्रमाइड इंजेक्शन का सैंपल फेल हुआ है.
  • सुपरमैक्स लेबोरेटरीज, सेलाकुई, देहरादून की एमोक्सिसिलिन पोटेशियम क्लैवुलनेट लैक्टिक एसिड बैसिलस टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  • साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड हरिद्वार के ट्रैनेक्सामिक एसिड इंजेक्शन का सैंपल फेल हुआ है.
  • जॉनली फार्मास्यूटिकल्स हरिद्वार के साइक्लोस्पोरिन कैप्सूल का सैंपल फेल हुआ है.
  • खंडेलवाल लेबोरेटरीज, पंतनगर, ऊधमसिंह नगर की रेबेप्राजोल सोडियम टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.
  • कोटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, रुड़की की बिमाटोप्रोस्ट आई ड्रॉप का सैंपल फेल हुआ है.
  • हिमालय मेडिटेक प्राइवेट लिमिटेड, सेलाकुई, देहरादून के सेफ्ट्रिएक्सोन इंजेक्शन का सैंपल फेल हुआ है.
  • जिनेका हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, हरिद्वार का एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड टरबुटलाइन सल्फेट गुआइफेनसिन मेन्थोल सिरप का सैंपल फेल हुआ है.
  • श्रेया लाइफ साइमेस प्राइवेट लिमिटेड, रुड़की की क्विनिन सल्फेट टैबलेट का सैंपल फेल हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 22, 2024, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.