ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव समेत 117 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा - Resignation in Hazaribag BJP

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 17, 2024, 6:38 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

117 workers resigned from BJP. हजारीबाग में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है. बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव समेत 117 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव से पहले हजारीबाग में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव समेत 117 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को बीजेपी की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई. ये सामूहिक इस्तीफे इसी बैठक के दौरान सौंपे गए.

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप

जानकी प्रसाद यादव ने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है. सामूहिक इस्तीफे की जानकारी देते हुए जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि कोडरमा लोकसभा चुनाव में चुनाव समिति में जगह नहीं मिलने से वे बेहद दुखी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में उन्हें बरकट्ठा विधानसभा से भारी वोट मिले. लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी न तो पार्टी और न ही सांसद ने कार्यकर्ताओं की कोई सूध ली.

चुनाव समिति में जगह नहीं मिलने से नाराज

उनका आरोप है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनका नाम चुनाव समिति से हटाकर स्थानीय निर्दलीय विधायक अमित यादव का नाम शामिल कर लिया गया है. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिया कि वे पार्टी से सारे रिश्ते तोड़ते हुए सामूहिक इस्तीफा देंगे. जानकी प्रसाद यादव आगे किस पार्टी में शामिल होंगे, इस बारे में उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बीजेपी के इंटरनल सर्वे ने बढ़ाई झारखंड के नेताओं की चिंता! कमजोर सीटों के लिए नए सिरे से बनी रणनीति - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: भाजपा ने मंडल अध्यक्ष को पद से हटाया, नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप - Action on BJP leader

यह भी पढ़ें: बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोले बाबूलाल, मोदी असंभव को करेंगे संभव, हर हाल में होगा 400 पार - BJP manifesto 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.