ETV Bharat / state

दानापुर में 11 साल की बच्ची का अपहरण, दादा के साथ थी तभी अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 6:42 PM IST

Kidnapping In Patna: पटना में एक 11 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. दादा ने एक अज्ञात व्यक्ति पर शाहपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. उनका कहना है कि ऑटो चालक को पैसे देने के क्रम में उनकी पोती को अगवा कर लिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की एक 11 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

11 वर्षीय बच्ची को किया अगवा: मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के दानापुर ऑटो स्टैंड से रविवार शाम एक 11 वर्षीय बच्ची के अगवा करने का मामला सामने आया है. इस बाबत शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी अगवा बच्ची के दादा ने दानापुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. जहां उन्होंने बताया कि वह अपनी पोती के साथ फुलवारी शरीफ अंतर्गत उसके मामा के यहां छेंका में गए हुए थे.

अज्ञात व्यक्ति कर रहा था दोस्ती: उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे के करीब वह दानापुर रेलवे स्टेशन से दानापुर ऑटो स्टैंड आने के लिए ऑटो से आ रहे थे. इस दौरान उनके साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी बैठा हुआ था. रास्ते में साथ अज्ञात व्यक्ति हम दोनों से बातचीत करने लगा. बातचीत के क्रम में वह हमसे घुल-मिल गया. इस बीच ऑटो चालक ने हमें अचानक सगुना मोड़ के पास यह कहकर उतार दिया कि वह ऑटो स्टैंड नहीं जायेगा, जिसके बाद वे अपनी पोती के साथ सगुना मोड़ से पैदल ऑटो स्टैंड के लिया चलने लगे. इस दौरान वह अज्ञात व्यक्ति भी हम लोग के साथ चलने लगा.

पैसे देने के दौरान किया अगवा: इस बीच जैसे ही तीनों एमईएस मोड़ के पास पहुंचे तो एक ऑटो दानापुर ऑटो स्टैंड की ओर जाता दिखा. दादा ने ऑटो को रुकवाया और तीनों उसमें बैठ गए. इसके बाद हमलोग ऑटो में बैठ दानापुर ऑटो स्टैंड पहुंचे. जैसे ही दादा ऑटो से उतरकर पैसा देने लगे कि तभी अचानक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पोती को अगवा कर लिया गया, जिसके बाद इस बात की सूचना अपने पुत्र के साथ ही परिजनों को दी.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची की काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ भी आता पता नहीं चल सका, जिसके बाद इस बात की सूचना दानापुर थाना को दी गई. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वीट पैलेस के पीछे से बच्ची को ले जाते हुए देखा गया. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई है. लेकिन अब तक कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना के बाद अपरह्त बच्ची के पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"बच्ची के अपहरण करने का मामला सामने आया है. पुलिस मौक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा." - सुश्री दीक्षा, एएसपी, दानापुर

इसे भी पढ़े- पटना में 4 साल की बच्ची का अपहरण, CCTV के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.