ETV Bharat / state

अजमेर में बस स्टैंड पर पानी की बोतलों के 100 कार्टन जब्त, बोतलों पर नहीं लिखी थी एक्सपाइरी डेट व रेट - water bottle seized in ajmer

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 7:11 PM IST

अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की. विभाग के अधिकारी ने छह दुकानों पर कार्रवाई करते हुए पानी की बोतलों के 100 कार्टन जब्त किए हैं. इन बोतलों पर न रेट और एक्सपाइरी डेट अंकित नहीं थी.

District Food Safety Officer taking action at a shop located at the bus stand of Ajmer.
अजमेर के बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान पर कार्रवाई करते जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी (photo etv bharat ajmer)

अजमेर में बस स्टैंड पर पानी की बोतलों के 100 कार्टन जब्त. (etv bharat ajmer)

अजमेर. जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने अजमेर के केंद्रीय बस अड्डे पर छह दुकानों पर कार्रवाई कर पानी की बोतलों के 100 कार्टन जब्त किए हैं. इन बोतलों पर न तो एक्सपाइरी डेट लिखी थी और न ही इन पर रेट लिखी थी. दुकानदारों को चेतावनी दी गई है.इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी ने बताया कि पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक्स पर रेट और का एक्सपायरी डेट अंकित नहीं था. उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की कमिश्नर इकबाल खान के निर्देश पर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई की है. बस स्टैंड पर सभी कैंटीन और खाने-पीने की दुकानों पर गहन जांच की गई है. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर सभी दुकानों पर पानी की बोतल एक ही नाम की कम्पनी की बिक रही थी. पड़ोसी जिले नागौर के थांवला से एक सप्लायर से यहां ये पानी की बोतलों आती है. मौके से पानी की बोतल के सैंपल लिए गए हैं. फिलहाल मौके से पानी की बोतल के 100 कर्टन जब्त किए गए हैं. इनको मौके पर ही नष्ट कराया गया.

पढ़ें: बहरोड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक्सपायरी डेट के 18 कार्टन रसगुल्ले किए नष्ट

बोतलों में हो रही थी मुनाफाखोरी: चोटवानी ने बताया कि बस स्टैंड की दुकानों पर पानी बोतलें बल्क में सप्लाई की जाती है. यह मुनाफाखोरी का बड़ा खेल है. दुकानदारों को सप्लायर कम रेट पर पानी की बोटल सप्लाई करता है और यही पानी की बोतल ग्राहकों को 20 रुपए में दे रहे थे, इसलिए ब्रांडेड कंपनियों की पानी की बोतल दुकानदार कम ही रखते हैं. चोटवानी ने बताया कि बिना रेट और एक्सपायरी डेट अंकित इन बोतलों के बारे में दुकानदारों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पर कभी गौर ही नहीं किया गया. पानी की बोतल पर रेट और एक्सपायरी डेट भी अंकित होती है. उन्होंने कहा कि पानी की बोतल बेचते जो 6 दुकानदार पकड़े गए हैं, उन सभी दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.