ETV Bharat / state

लखीसराय में 10 वर्षीय बच्चे की मौत, खेलने के दौरान आटा चक्की मशीन की चपेट में आया

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 9:46 PM IST

लखीसराय में 10 वर्षीय बच्चे की मौत
लखीसराय में 10 वर्षीय बच्चे की मौत

Child Died In Lakhisarai: लखीसराय में आटा चक्की मशीन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा कि बच्चा घर में खेल रहा था. तभी वह आटा चक्की मशीन के फीते की चपेट में आ गया.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बच्चे की आटा चक्की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई. बच्चे की उम्र 10 साल बताई जा रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आटा चक्की मशीन की चपेट में आया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के चानन प्रखंड में आटा चक्की मशीन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई है. बालक अपने ननिहाल मानपुर गांव इटोन में आया हुआ था. जहां घर में खेलने के दौरान वह चपेट में आ गया. बच्चे की पहचान रामगोपाल वर्मा के भांजे अनूप कुमार के रूप में हुई है.

जिले के चानन प्रखंड का मामला: बताया जा रहा कि जिले के चानन प्रखंड अतंगर्त मानपुर में एक बच्चा अपने ननिहाल में खेल रहा था. घर में ही आटा चक्की का मशीन भी लगा हुआ था. तभी खेलने के दौरान बच्चा मशीन के फीते की चपेट में आ गया. जिसके कारण बालक की मौत हो गई.

खेलने के दौरान मशीन में फंसा: इस संबध में रामगोपाल वर्मा ने बताया कि घर में ही दो बच्चे खेल रहे थे. तभी खेलते-खेलते अनूप मिल के पास वाले रूम में चला गया. इस बीच मशीन से अचानक तेज आवाज आने लगी. वह जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनका भांजा अनूप आटा चक्की मशीन की चपेट में आ गया है.

इलाज के दौरान मौत: रामगोपाल वर्मा ने तुरंत मशीन को बंद किया और बच्चे को निकाला. तब तक उसे काफी चोट लग गई थी. घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

"मेरा भांजा अनूप घर में खेल रहा था. जहां खेलने के दौरान वह आटा चक्की मशीन की चपेट में आ गया. घटना के बाद हमने उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई." - रामगोपाल वर्मा, मृत बच्चे का मामा

पुलिस को नहीं है जानकारी: वहीं, इस संबध में चानन थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हमे इस बात की जानकारी नहीं है. सूचना मिलने पर विशेष जानकारी दी जायेगी. फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े- बिहार में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, NH 30 पर ट्रक ने टेम्पो को रौंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.