ETV Bharat / sports

'थाला' के साथ नजर आए क्रिकेट के पूर्व तीन दिग्गज, फोटो वायरल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 11:59 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कहीं भी नजर आते हैं तो वायरल हो जाते हैं. फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गजों के साथ नजर आए. पढ़ें पूरी खबर....

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के का हर कोई दीवाना है और जब बात खिलाड़ियों की आ जाए तो बात कुछ अलग हो जाती है. भारतीय क्रिकेट के चार दिग्गज जब एक साथ मिले तो उनकी फोटो वायरल हो गई. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज आशीष नेहरा, पार्थिव पटेल और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान एक साथ दिखाई दिए.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी के पास आशीष नेहरा और उनके पास जहीर खान बैठे हैं जिनके गले में पार्थिव पटेल ने हाथ डाला हुआ है. क्रिकेट के इन दिग्गजों को एक साथ देखकर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि पार्थिव पटेल भारत-इंग्लैंड सीरीज में हिंदी कमेंटरी कर रहे हैं. वहीं, कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 के लिए प्रैक्टिस करते नजर आए थे.

धोनी आजकल कईं प्रोग्राम में इंटरव्यू देते हुए नजर आते हैं. साथ ही धोनी युवाओं को निवेश और लीडरशिप की टिप्स देते नजर आते हैं. धोनी की टिप्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती हैं. वहीं, आशीष नेहरा फिलहाल गुजरात टाइंटस के हेड कोच हैं और आईपीएल टीम का मार्गदर्शन करते नजर आएंगे.

बता दें, 2011 वनडे विश्व कप में जहीर खान और आशीष नेहरा एमएस धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. जहीर खान ने इस विश्व कप में शाहिद अफरीदी के बराबर 21 विकेट ली थी जो टॉप विकेट टेकर थे. फिलहाल फैंस की नजरें आईपीएल 2024 पर हैं और धोनी को मैदान पर दहाड़ते देखना चाहते हैं. आईपीएल मार्च में आयोजित हो सकता हैं.

यह भी पढ़ें : अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं हारा भारत, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.