ETV Bharat / sports

'50 साल तक खेलें रोहित...', युवराज सिंह के पिता ने रखी बड़ी मांग - Rohit Sharma

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 5:58 PM IST

Yuvraj father Yograj Singh talk about Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता ने खुलकर बात की है. उन्होंने रोहित शर्मा के 50 साल तक क्रिकेट खेलने की भविष्यवाणी की है. पढ़िए पूरी खबर...

Yuvraj Singh Yograj Singh Rohit Sharma
रोहित शर्मा, युवराज सिंह और योगराज सिंह (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं. वो भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. रोहित पारी की शुरुआत करते हुए धमाकेदार धमाकेदार अंदाज में खेलते हैं. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया के फाइनल में हारने के बाद उनके संन्यास लेने को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं थी. रोहित के क्रिकेट से संन्यास को लेकर कई दिग्गज मानते हैं कि वो अपने करियर के अंतिम सालों में हैं और वो शायद ही 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खेल पाए.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (IANS PHOTOS)

योगराज सिंह ने की रोहित की तरफदारी
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता और कोच योगराज सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हाल ही में एक निजी संस्था से बात करते हुए कहा है कि अगर आप फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं तो आपको 50 साल की उम्र तक भी क्रिकेट खेल सकते हैं. उनके इस बयान ने क्रिकेट जगत का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया है.

रोहित को 50 साल की उम्र तक खेलना चाहिए
योगराज सिंह ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मुझे उम्र की बात बिल्कुल भी समझ नहीं आती है. आप अगर फिट हो और 40-45 साल की उम्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हो, तो इसमें गलत क्या है. हमें क्रिकेट के क्षेत्र में उम्र का मुद्दा पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए. रोहित एक महान खिलाड़ी हैं, उसने कभी भी अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है. अगर वो ऐसा करता है और अपनी फिटनेस व ट्रेनिंग के बारे में सोचता है. तो वो 50 की उम्र तक क्रिकेट खेल सकता है'.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (IANS PHOTOS)

योगराज के बेट का करियर भी हुआ था जल्दी खत्म
आपको बता दें कि योगराज सिंह के बेट युवराज सिंह का करियर भी उम्र से पहले ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी खत्म हो गया था. इसका जिम्मेदार वो उस वक्त के टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मानते हैं. अब वो अपने इस बयान के तहत साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि एक खिलाड़ी ज्यादा उम्र तक भी क्रिकेट खेल सकते हैं. 35 से 40 की उम्र में उसे संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं हैं. रोहित शर्मा अब टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: रोहित शर्मा और जय शाह ने लॉन्च की टीम इंडिया की प्रैक्टिस और ट्रैवल किट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.