ETV Bharat / sports

आरसीबी फैंस की अलग लेवल की है दीवानगी, जीत पर मनाया जमकर जश्न

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 2:32 PM IST

आरसीबी के फैंस का जीत के बाद खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस मैट्रो से लेकर विश्वविधालय और सडकों पर अनोखे अंदाज में जश्न मना रहे हैं. मनाएं भी क्यों ना, क्योंकि फ्रेंचाइजी को 16 साल बाद ट्रॉफी मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

आरसीबी फैंस
आरसीबी फैंस

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब आरसीबी के जीतने पर फैंस पूरे देश में जमकर जश्न मना रहे हैं. आरसीबी के फैंस यूनिवर्सिटी से लेकर गलियों तक जश्न मनाते हुए नजर आए. रविवार रात को बैंगलोर ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में हराकर महिला प्रीमियर लीग का पहला खिताब अपने नाम किया है. फ्रेंचाइजी और फैंस को ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए 16 साल का इंतजार करना पड़ा.

इस जीत के बाद फैंस ने जमकर जश्न मनाया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए. जीत के बाद आरसीबी के फैंस बाहर बाजार में निकल आए और आरसीबी के लिए जमकर नारे लगाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस किसी मार्केट के बाहर सड़क पर जमा होकर खूब आरसीबी-आरसीबी चिल्ला रहे हैं. दूसरा वीडियो सप्तापुर का है जहां लोग बाहर निकल आए हैं और अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं.

एक और वीडियो आरसीबी के फैंस का बैंगलोर का वायरल है जहां काफी भीड़ सड़क पर चलते हुए आरसीबी आरसीबी चिल्ला रही है. बैंगलोर से अलग-अलग जगह की आरसीबी के फैंस की वीडियो सामने आई हैं जहां फैंस एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर जमकर हूटिंग कर रहे हैं. कहीं टीवी स्क्रीन पर इकट्ठा होकर फैंस मैच देख रहे तो कहीं अलग-अलग लेकिन फैंस ने जश्न एक साथ मनाया.

बता दें कि आरसीबी के फैंस को ट्रॉफी के लिए 16 साल का इंतजार करना पड़ा है तब जाकर महिला खिलाड़ियों ने ट्रॉफी दिलाई है. कप्तान मंधाना ने कहा था कि आरसीबी के फैंस सबसे ज्यादा लोयल फैंस है. वहीं एलिसा पैरी ने कहा था कि आरसीबी के फैंस और क्राउड देखकर काफी उत्साहित हूं. आकाश चोपड़ा भी अपनी कमेंट्री के दौरान कह चुके हैं कि फैंस होने चाहिए तो आरसीबी के फैंस जैसे हो.

यह भी पढ़ें : RCB की जीत पर तेंदुलकर से लेकर गेल तक दिग्गजों ने यूं किया रिएक्ट, महिला क्रिकेटरों पर भी बोले
Last Updated :Mar 18, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.