ETV Bharat / sports

WPL 2024 : आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा, मंधाना ने खेली कप्तानी पारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 10:38 PM IST

Etv Bharat
ईटीवी भारत

महिला प्रीमियर लीग के पांचवे मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है. मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आज के मैच के सबसे ज्यादा रन बनाए. आरसीबी ने कमाल का गेंदबाजी प्रदर्शन किया है. पढ़ें पूरी खबर.......

बेंगलुरु : महिला प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. आरसीबी ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 9 विकेट से रौंदा है. कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार 43 रन की पारी खेली. वहीं बैंगलोर की गेंदबाज सोफी ने 3 और रेणुका सिंह ने 2 विकेट झटके.

बैंगलोर की कप्तान मंधाना के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में मात्र 107 रन बनाए . गुजरात का कोई भी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी और 7 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी. गुजरात की तरफ से दयालान हेमलथा ने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली वहीं हरलीन देओल ने 22 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से सोफी 3 और रेणुका ने 2 विकेट झटककर गुजरात को कम स्कोर पर रोकने में अहम योगदान दिया.

107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत काफी शानदार रही. पारी का पहला ही ओवर करने आई ताहू को कप्तान मंधाना ने पहले ही ओवर नें तीन चौके जड़ दिए. मंधाना ने 27 गेंदों में 43 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का जडा. सोफी 6 रन बनाकर आउट हुई. सोफी के बाद बल्लेबाजी करने उतरी सभिनेनी मेघना ने 28 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. वहीं एलिसा पैरी ने भी 4 चौको की मदद से 23 रन बनाए.

बैंगलोर ने इस मैच को 45 गेंद शेष रहते जीत लिया. आरसीबी दो मैचों में 2 जीत के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. इसके बाद मुंबई भी दोनों मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है. बैंगलोर रन रेट की वजह से शीर्ष पर काबिज हुई है.

यह भी पढ़ें : टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की होगी चांदी, बीसीसीआई मैच फीस बढ़ाने पर कर रहा विचार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.